बिज़नेस

आज लॅान्च होगी, मेड इन इंडिया कार

hy आज लॅान्च होगी, मेड इन इंडिया कार

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी फिएट इंडिया आज अपनी पहली मेड इन इंडिया जीप कम्पास को लॅान्च करने जा रही हैं। बताया जा रहा हैं कि महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस इन लॉन्चिंग के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस जीप के प्रोडक्शन की बात करे तो इसका 70% से ज्यादा काम भारत में ही हुआ है भारत में ये जीप फिलहाल दो वर्जन में लांच की जायेगी।

gg आज लॅान्च होगी, मेड इन इंडिया कार

 

2.0 लीटर मल्टी जेट डीजल इंजन के साथ यह 170 एचपी का पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में ये सक्षम है यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ इंजन से कनेक्ट रहेगी।

Untitled 18 आज लॅान्च होगी, मेड इन इंडिया कार

 

कम्पास का हाई एंड वोरिएंट 7.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस हैं जिसमें एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो दिया गया हैं। इसके अलावा इसमें सुरक्षा के लिहाज से 6 एयर बेग दिए गए है।

hy आज लॅान्च होगी, मेड इन इंडिया कार

 

jkk आज लॅान्च होगी, मेड इन इंडिया कार

Related posts

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की तमाम बड़ी बातें, आइए जानें

Rahul

जल्द लॉन्च होगी 5-जी सर्विस, बढ़ जाएगी डेटा स्पीड

Rani Naqvi

Gold – Silver Price: सोने-चांदी में गिरावट जारी, सोना 51 तो चांदी 60 हजार आई नीचे

Rahul