featured यूपी

लखनऊ: दारोगा ने ठेले वाले पर रौब दिखाया, फिर हजरतगंज SHO ने मरहम लगाया  

लखनऊ: दारोगा ने ठेले वाले पर रौब दिखाया, फिर हजरतगंज SHO ने मरहम लगाया  

लखनऊ: राजधानी में दारोगा जी ने जिस गरीब फल वाले का बाट ले लिया था, रविवार शाम को उसे इलेक्‍ट्रॉनिक कांटा दिया गया।

पुलिस ने दिया इलेक्‍ट्रॉनिक कांटा

दरअसल, इस मामले का सरकार ने संज्ञान लिया और आज उसी गरीब फल वाले की मदद के लिए हजरतगंज थाने के एसएचओ श्याम बाबू शुक्ला थाने की पूरी टीम के साथ पहुंचे। उन्‍होंने फल वाले को इलेक्ट्रॉनिक कांटा दिया और उसे फल बेचने के लिए एक स्थाई जगह देने का भी आश्वासन दिया।

ठेले वाले ने पुलिस का किया धन्‍यवाद

लखनऊ पुलिस के इस कार्य से खुश होकर फल वाले ने उनका धन्‍यवाद किया। साथ ही कहा कि, लखनऊ पुलिस और प्रशासन मेरे साथ खड़ा है जिसके लिए मैं उनको धन्‍यवाद देता हूं और उनका आभार व्‍यक्‍त करता हूं।

ठेले वाले को दिखाया वर्दी का रौब

गौरतलब है कि राजधानी के गोमती नगर में ठेला लगाकर आम बेच रहे एक दुकानदार को दारोगा जी की बदसलूकी का शिकार होना पड़ा। दुकानदार का कहना था कि, वह कोविड नियमों का पलन कर आम बेच रहा था, लेकिन दारोगा जी उसका बाट लेकर चले गए।

गिड़गिड़ाने पर मारने की कोशिश

इस पर ठेले वाले ने बाट ले जाते दारोगा जी के पीछे भागते हुए बाट मांगने की कोशिश की। वह गरीब दारोगा जी के हाथ जोड़ता रहा, लेकिन दारोगा जी को कोई फर्क नहीं पड़ा। उल्टा दारोगा जी ने गरीब ठेले वाले को मारने की कोशिश भी की।

Related posts

कुपवाड़ा में सेना ने किया 2 आतंकियों को ढेर

shipra saxena

आंधी तूफान ने गुजरात में 9 की जान ली तो वहीं यूपी में भी रहा जबरदस्त असर

bharatkhabar

तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी, पेट्रोल 30 पैसे तो डीजल 20 पैसे हुआ सस्ता

mahesh yadav