featured देश यूपी राज्य

फर्जी बाबाओं के बाद अब फर्जी मौलानाओं की होगी लिस्ट तैयार

fake maulana

नई दिल्ली। अखिल भारतीय परिषद ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को रोप के मामले में सजा मिलने के बाद 14 और फर्जी बाबाओं की लिस्ट तैयार की थी। जिसके खिलाफ परिषद ने सरकार से कार्रवाई की भी मांग की थी। इसी क्रम में अब आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) भी फर्जी मौलानाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक AIMPLB के कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद राशीद फिरंगी महली ने कहा कि आजकल टीवी पर बहुत सारे फर्जी मौलाना नजर आ रहे हैं। इन मौलानाओं को इस्लाम और शरियत कानून के बारे में कुछ भी पता नहीं है। ऐसे मौलवियों और मौलानाओं के खिलाफ शिकंजा कसा जाना चाहिए जो मुस्लिम समुदाय और इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं।

fake maulana
fake maulana

बता दें कि मौलाना खालिद रशीद का कहना है कि ऐसे मौलवियों और मौलानाओं की कोई विश्वसनीयता नहीं है। इनका काम है कि ये एक टोपी पहनकर और दाढ़ी बढाकर टीवी परिचर्चा में शामिल हो जाते हैं। ऐसे लोग मुस्लिम समुदाय को बदनाम कर रहे हैं। क्योंकि इन्हें इस्लाम और शरिया की कोई जानकारी नहीं है। मैं जल्द ही ऐसे फर्जी मौलवी और मौलाना के खिलाफ आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के समक्ष एक प्रस्ताव रखूंगा कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मेरा यह भी सुझाव है कि टेलीविज़न डिबेट में सत्यापित लोग ही शामिल हों।

वहीं मौलाना खालिद रशीद का कहना है कि एक बार में तीन तलक और अन्य शरिया कानून का दुरूपयोग भी ये फर्जी मौलवी और मौलाना कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें पता है नहीं है कि शरिया कानून में तीन तलाक की क्या प्रक्रिया है। फर्जी बाबाओं पर नकेल कसने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के कदम का फिरंगी महली ने स्वागत भी किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को धर्म की जानकारी नहीं है वे समज में उसे बदनाम करते हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

Related posts

वित्त आयोग 17 सितंबर से करेगा महाराष्ट्र का दौरा, असमानता से संबंधित मुद्दों पर करेगा समीक्षा

mahesh yadav

नीतीश कुमार आज से दिल्ली दौरे पर, राहुल गांधी से कर सकते हैं मुलाकात

Srishti vishwakarma

इलाहाबाद में महापौर बीजेपी प्रत्याशी विजय की ओर

Rani Naqvi