featured यूपी

सीएम अखिलेश ने किया लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन

lucknow matro सीएम अखिलेश ने किया लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन

लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने बहु प्रतीक्षित प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो का आज औपचारिक उद्घाटन कर दिया है। आज ट्रांसपोर्टनगर पहुंचे सीएम अखिलेश ने कंट्रोल सिस्टम का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम अखिलेश यादव ने  मेट्रो के ट्रायल रन का उद्घाटन किया । इस अवसर पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

lucknow-matro

सीएम अखिलेश यादव की बहु प्रतीक्षित इस परियोजना का आज शुभारम्भ हो गया। इस मौके पर सांसद डिंपल यादव,शिवपाल यादव,मुख्य सचिव राहुल भटनागर,आजम खां भी मौजूद रहे। इस दौरान मेट्रो के 4 कोचों का 6 किलोमीटर ट्रायल रन किया जायेगा। प्रथम चरण में ट्रांसपोर्ट नगर से मवैया तक ट्रायल रन चलेगा। लखनऊ की मेट्रो को इलाहाबाद की प्राची और प्रतिभा ट्रायल रन में चलाएंगी । सांसद डिंपल यादव ने दोनों महिला पायलट को मेट्रो की चाबी सौंपी ।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मेट्रो कोर्पोरेशन से जुड़े सभी लोगों का अभिवादन है। समय से काम पूरा करने पर मेट्रो कोर्पोरेशन को मेरे तरफ से बहुत-बहुत बधाई। मेट्रोमैन श्रीधरन का भी शुक्रिया है। कम समय में काम पूरा कर उदाहरण दिया,मेट्रो शुरू होने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी ।इस अवसर पर सूबे के नगरीय विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि नेता जी के डर से मेट्रो का काम तेजी से हुआ है। ये मेट्रो लखनऊ से अब रामपुर तक जायेगी। समाजवादी सरकार में विकास का सूबे में नया चेहरा दिखाया है।

एक नजर सीएम अखिलेश के मेट्रो सफर पर

सितंबर 2008 : डीएमआरसी ने सरकार को मेट्रो का खाका दिया था

अक्टूबर 2008 : एलडीए ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को दी थी झंडी

फरवरी 2009 : एलडीए व डीएमआरसी के बीच एग्रीमेंट हुआ।

जून 2009 : डीएमआरसी ने बेंगलूर बेस कंपनी से लखनऊ का ट्रैफिक प्लान समझा।

अप्रैल 2010 : ट्रैफिक व परिवहन की रिपोर्ट डीएमआरसी को पेश की

जून 2010 में डीएमआरसी ने रूट एलाइनमेंट सबमिट किया

अगस्त 2010 : डीएमआरसी ने विस्तृत रूट प्लान दिया।

सितंबर 2010 : मंडलायुक्त को डीएमआरसी ने फिर रूट प्लान दिया

जून 2013 : सीएम अखिलेश यादव के कैबिनेट ने मेट्रो को क्लीयरेंस दिया

अगस्त 2013 : यूपी सरकार ने डीपीआर को स्वीकृति दी।

कॉरपोरेशन नाम पड़ा और दिसंबर से काम शुरू करने के निर्देश

नवंबर 2013 : पहले फेस का काम

फरवरी 2017 तक करने को कहा गया

दिसंबर 2013 : केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दी

फरवरी 2014 : मेट्रो मैन इंजीनियर श्रीधरन को मुख्य सलाहकार चुना गया

अगस्त 2014 : प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने किया ज्वाइन

सितंबर 2014 : मेट्रो काम का शुभारंभ मुख्यमंत्री यादव ने किया

नवंबर 2014 को फ्रांस की कार्यदायी संस्था सिस्ट्रा ने मेट्रो के आठों स्टेशनों के लिए किया सर्वे

नवंबर 2014 : मेट्रो को एलडीए, आवास विकास व यूपी सरकार से मिले 107.16 करोड़

13 नवंबर 2014 : मेट्रो ने सड़कों पर तैनात करवाएं मार्शल

21 नवंबर 2014 : मख्य सचिव व मेट्रो अध्यक्ष ने हर सोमवार को बैठक लेने का निर्णय किया

24 नवंबर 2014 : सिस्ट्रा कंपनी ने स्टेशनों की डिजाइन में सुधार करके प्रजेंटेशन दिया।

3 दिसंबर 2014 : विदेशी बैंक से 3508 करोड़ लोन की प्रक्रिया तेज

2 फरवरी 2015 : चारबाग मेट्रो स्टेशन का काम शुरू

1 अप्रैल 2015 : 23 किमी. रूट पर ट्रैक्शन कार्य को क्लीयरेंस

7 अप्रैल 2015 : 80 कोचों का टेंडर हुआ

6 मई 2015 : स्टेशनों की डिजाइन पर काम शुरू

7  सितंबर 2015 : कोच बनाने का काम मिला एलस्टॉम कंपनी को

9  मई 2016 : मेट्रो कोच का थ्री डी प्रजेंटेशन

1 अगस्त 2016 : भूमिगत स्टेशन बापू भवन पर काम शुरू।

7 नवंबर 2016 : रायबरेली रोड स्थित वृंदावन में कास्टिंग का काम शुरू

19 नवंबर 2016 : लखनऊ पहुंचे मेट्रो के कोच

29 नवंबर 2016 : मेट्रो कोचों का ट्रायल

1 दिसंबर 2016 : सीएम मेट्रो ट्रायल रन

piyush-shukla(अजस्र पीयूष)

Related posts

सपा विधायक के भाई हुए इनामी घोषित

piyush shukla

UP Flood: कागज की नाव की तरह नदी में बह गया घर, देखें Viral Video

Shailendra Singh

आज भारतीय सेना से रिटायर्ड हो जाएगा आईएनएस विराट

kumari ashu