Breaking News featured देश

अब आज से बचत खाते से हर हफ्ते निकाले जा सकेंगे 50 हजार रुपए

Cash अब आज से बचत खाते से हर हफ्ते निकाले जा सकेंगे 50 हजार रुपए

नई दिल्ली। आरबीआई की घोषणा के अनुसार अब आज ( 20 फरवरी) से अपने बचत खाते से प्रतिसप्ताह 50 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे। बता दें कि अब तक हर हफ्ते बचत खाते से पैसों को निकालने की सीमा 24 हजार थी। इससे पहले 8 फरवरी को आरबीआई ने बयान जारी करते हुए कहा था कि 20 फरवरी से बचत खाते से पैसे निकालने की सीमा 24 हजार से बढ़ाकर 50 हजार और 13 मार्च से पैसों को निकालने की लिमिट समाप्त हो जाएगी।

Cash अब आज से बचत खाते से हर हफ्ते निकाले जा सकेंगे 50 हजार रुपए

एटीएम से निकासी को लेकर कई बार किए जा चुके हैं बदलाव- नोटबंदी के बाद से आरबीआई ने कई बार लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एटीएम से कैश निकासी की सीमा में परिवर्तन किया है। इससे पहले 30 जनवरी को एटीएम से नकद निकासी की सीमा को बढ़ाते हुए सरकार ने प्रतिदिन 10 हजार से बढ़ाकर 24 हजार कर दिया था। गौरतलब है कि इससे पहले आरबीआई ने 17 जनवरी को एटीएम से निकास राशि सीमा को बढ़ाते हुए 10 हजार कर दी थी जोकि पहले 4500 रुपए थी।

नोटबंदी के बाद से लगातार आरबीआई लोगों की समस्याओं को देर करने के लिए नियमों में परिवर्तन करता रहा है, नोटबंदी के बाद एटीएम से प्रतिदिन निकास की राशि 2000 थी, जिसके बाद आरबीआई ने इसे बढ़ाकर 2500 कर दिया था। नए साल पर जनता को सौगात के तौर पर निकास राशि को 2500 से बढ़ाकर 4500 किया गया था जिसके बाद 17 जनवरी को यह राशि 10 हजार कर दी। यहां गौर करने वाली बात यह है कि सरकार ने मासिक निकासी की सीमा को 24 हजार ही बरकरार रखा था, जिसे आज से बढ़ाकर 50 जहार कर दिया गया है।

 

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार ने की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक बढ़ा, निफ्टी 19,500 अंक पार

Rahul

यूपी की तर्ज पर फडणवीस सरकार कर रही है कर्जमाफी पर विचार

shipra saxena

तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे

shipra saxena