लाइफस्टाइल

सर्दियों में हो आपके कान में दर्द, इन तरीकों के अजमाकर पा करते हैं राहत

Man With Ear Ache सर्दियों में हो आपके कान में दर्द, इन तरीकों के अजमाकर पा करते हैं राहत

सर्दियों का मौसम होता तो काफी अच्छा है लेकिन इस दौरान कई तरह की बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है। सर्दियों के मौसम में बहुत से लोगों को कान में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है। सर्दियों में कान में दर्द होने पर इन घरेलू तरीकों को अपनाकर राहत पा सकते हैं।

प्याज का रस
अगर अचानक कान में दर्द हो तो प्याज के रस की दो से तीन बूंद कान में डालें। इससे आपको राहत मिलेगी।

सरसों का तेल
कान के दर्द में सरसों का तेल इलाज के लिए बेस्ट माना जाता है। प्रभावित कान में सरसों का तेल गर्म करके उसकी कुछ बूंद डालें। .

लहसुन का तेल
कान में हल्का दर्द हो तो सरसों के तेल में लहसुन की दो तीन कलियां गर्म करें। बनाए गए तेल की कुछ बूंदे कान में डालें। इससे काफी आराम मिलेगा।

नमक
नमक को कढ़ाई में डालकर गर्म करें। इसके बाद कपड़े में डालकर पोटली बना लें और कान पर रखकर सिकाई करें। इससे निकलने वाली गर्मी से दर्द दूर हो जाएगा। इस तरह गर्म पानी की बोतल से भी सिकाई की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:-

UAE से लौटी महिला से जयपुर एयरपोर्ट पर 20 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त

Related posts

अगर आप भी लड़की पटाना चाहते है…तो अपनाएं ये टिप्स

Anuradha Singh

हफ्ते के सातों दिन पहने इन रंगों के कपड़े, मिलेंगे शुभ संकेत

Rahul

अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारें में जान ले ये बातें नहीं तो हो सकती हैं परेशानी

mohini kushwaha