लाइफस्टाइल

बच्चों के साथ मनाएं घर पर सेफ क्रिसमस, अपनाएं ये तरीके

Christmas market बच्चों के साथ मनाएं घर पर सेफ क्रिसमस, अपनाएं ये तरीके

लोगों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का खतरा भी काफी बना हुआ है। ओमीक्रॉन से मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में जरूरी है कि आप घर पर रहकर ही त्योहार अपनी फैमिली और बच्चों के साथ एंजॉय करें। ऐसे में इन तरीकों को अपना कर क्रिसमस के दिन आप घर में बच्चों के साथ मिलकर एजॉय कर सकते हैं।

बच्चों से करें बात
दुनियाभर में क्रिसमस के दिन काफी पार्टीज की जाती हैं। ऐसे में बच्चों का मन भी इस दिन पार्टी करने को करता है, जिस कारण बच्चे जिद भी करते हैं। ऐसे में बच्चों से बात करें और उन्हें ओमीक्रॉन की गंभीरता के बारे में बताएं। उन्हें प्यार से समझाएं और घर पर पार्टी करने के बारे में आइडिया दें।

घर पर ऐसे करें पार्टी की तैयारी
आप बच्चों को क्रिसमस ट्री सजाने का टास्क दे सकते हैं। इससे बच्चें काफी एंजॉय करेंगे। आप भी उनकी ट्री को सजाने में मदद करें। साथ ही आप घर को सजाने के लिए भी बच्चों को इंवॉल्व कर सकते हैं।

घर पर बनाएं डिशेज
क्रिसमस पर केक बनाया जाता है। बहुत से लोग इस दिन बाहर से केक खरीद कर लाते हैं, लेकिन आप घर पर बच्चों के साथ केक बना सकते हैं। इससे बच्चे काफी एंजॉय करेंगे। साथ ही आप घर की बनी हुई चीजें खा सकेंगे।

गेम्स
बच्चों के लिए कुछ गेम्स जरूर प्लान करें। इससे वे फिजिकली भी ऐक्टिव होंगे और एक-दूसरे के साथ डांस करना खूब इंजॉय भी करेंगे। आप चाहें तो गेम्स के बाद उन्हें कुछ गिफ्ट भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नेताओं को किया याद, मना रहे ‘गुड गवर्नेंस डे’

Related posts

खतरा: अगले 20 सालों में फिर दिखेगा कुदरत का कहर, धरती होगी 1.5 डिग्री तक गर्म, जलवायु में होगा परिवर्तन

Rahul

नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी, जम्मू में एलर्ट जारी, पाक जवानों की करतूत आई सामने

bharatkhabar

रिलेशनशिप से जुड़ी ये बातें, किसी से नहीं करनी चाहिए शेयर

mohini kushwaha