देश

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नेताओं को किया याद, मना रहे ‘गुड गवर्नेंस डे’

999318 atal पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नेताओं को किया याद, मना रहे ‘गुड गवर्नेंस डे’

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिन पर आज 97वीं जन्मदिन मना रहे है। इसको लेकर आज अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कई राजनेताओं ने उन्हें ट्वीट के जरिए याद किया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने अटल जी को याद करते कहा, ” अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।”

वहीं, गृहमंत्री अमितशाह ने कहा,”माँ भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी। ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व पीएम करते हुए कहा, “मैं अटलजी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। वे एक महान राष्ट्रवादी थे जिन्होंने एक प्रख्यात वक्ता, अद्भुत कवि, सक्षम प्रशासक और एक उल्लेखनीय सुधारवादी के रूप में अपनी पहचान बनाई। भारत के सार्वजनिक जीवन में अटल जी के जबर्दस्त योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सिंह ने कहा, भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, युगद्रष्टा, ओजस्वी वक्ता, महान राजनेता, @BJP4India के पितृ पुरुष, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। साल 1996, 1998 से 1999 में 13 महीने के लिए और 1999 से 2004 के दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री रहे। वाजपेयी को साल 1992 में पदमा विभूषण और साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। वह 16 अगस्त 2018 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।

ये भी पढ़ें :-

Corona Case In India: बीते 24 घंटे में मिले 7,189 नए केस, 387 लोगों ने गवाई जान

 

Related posts

सालभर के संघर्ष के बाद जीत गया किसान, कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान लेकिन राह नहीं थी आसान

Saurabh

ओडिशा में शुक्रवार तक भारी बारिश की संभावना,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

rituraj

बिहारः NDA में सीट शेयरिंग को लेकर मचे विवाद के बीच ‘लोजपा’ ने उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना

mahesh yadav