featured देश

Leh Army Truck Accident: लेह में सैनिकों की मौत पर अमित शाह से लेकर राहुल गांधी तक ने जताया दुख

AhBP9lV1 Leh Army Truck Accident: लेह में सैनिकों की मौत पर अमित शाह से लेकर राहुल गांधी तक ने जताया दुख

Leh Army Truck Accident: लद्दाख के लेह जिले में सेना के ट्रक के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से 9 सैनिकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से देशवासियों समेत तमाम राजनेताओं ने दुख जताया है।

ये भी पढ़ें :-

New Congress President in UP: अजय राय होंगे यूपी कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, 24 अगस्त को लखनऊ में ग्रहण करेंगे पदभार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”लद्दाख में सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया, क्योंकि उनका वाहन खाई में गिर गया था। दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने आशा करता हूं।”

राजनाथ सिंह ने कहा, “लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीयों सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस हादसे को लेकर ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने कहा, “लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत की न्यूज अत्यंत दुखद है। सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “लेह में सेना के एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 जवानों के शहीद होने का समाचार बेहद दुखदाई है। हमारे बहादुर जवानों के हम हमेशा ऋणी रहेंगे। वीर जवानों के शोक संतप्त परिवार और परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं। इस दुख की घड़ी में पूरा देश आपके साथ है।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “लद्दाख में सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन अत्यंत कष्टदायक है। मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से दिवंगत पुण्यात्माओं की शांति और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। भगवान शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति दें।”

बता दें लेह के पास मौजूद केरी गांव में 19 अगस्त को शाम साढ़े 6 बजे सेना का वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई। वहीं, एक जवान घायल हो गया था। घायल हुए जवानों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Related posts

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज 50वां जन्मदिन,पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

rituraj

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी को राहुल की आलोचना पड़ी मंहगी,पार्टी से किए गए निष्कासित

rituraj

BSEB 10th Class Answer Sheet: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की आंसर शीट जारी, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Neetu Rajbhar