featured दुनिया देश

मरने से पहले दुजाना के आखिरी शब्द, ‘घेर तो लिया पर सरेंडर नहीं करूंगा’

lashkar e taiba, terrorist, abu dujana phone call, army, officer, Surrender

कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर को मौत के घाट उतारा था। सूत्रों के हवाले से एक बड़ा बात सामने आई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि लश्कर कमांडर अबु दुजाना के साथ मुठभेड़ के दौरान अबु दुजाना ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर करने से साफ इनकार कर दिया था। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आर्मी अफसर और अबु दुजाना के बीच फोन पर वार्तालाप करने के बाद यह बात सामने आई है।

lashkar e taiba, terrorist, abu dujana phone call, army, officer, Surrender
lashkar e taiba terrorist abu dujana

अबु दुजाना ने आर्मी अफसर से फोन पर बातचीत के दौरान अबु दुजाना ने सेना को मुबारक बाद दी थी। उसने कहा था कि ‘मुबारक हो आपने मुझे पकड़ लिया था, लेकिन मैं सरेंडर नहीं नहीं कर सकता हूं क्योंकि जिहाद के लिए मैंने अपना घर छोड़ा हुआ है, मेरे साथ जो भी आपको करना है वो कर लीजिए’ सूत्रों के हवाले से खबर है कि आर्मी अफसर ने स्थानीय युवक की मदद से अबु दुजाना से संपर्क किया था। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आर्मी अफसर ने दुजाना से सरेंडर करने के लिए कहा था और कहा था कि यह जो कुछ भी वो कर रहा है वो सही नहीं है, आर्मी अफसर ने कहा था कि उसने एक लड़की से शादी भी की हुई है।

जानकारी के अनुसार आर्मी अफसर ने कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी कश्मीर में लोगों को परेशान करने के लिए तुम्हारा इस्तेमाल कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जवाब देते हुए दुजाना ने कहा था कि वह शहीद होने के लिए ही निकला है और इस पर वह भी कुछ नहीं कर सकता है। उसने कहा था कि ‘जिसको भी गेम खेलना है वह खेल सकता है, आपने मुझे पकड़ लिया है लेकिन मैं सरेंडर नहीं करूंगा, जोभी मेरी किस्मत में लिखा हुआ है वह हो कर ही रहेगा’ जवाब देते हुए आर्मी अफसर ने कहा था कि अबु दुजाना तुम्हें अपने माता पिता की भी चिंता होनी चाहिए। लेकिन इस पर दुजाना ने कहा था कि उसके माता पिता उस दिन ही मर गए थे जिस दिन उसने उन्हें छोड़ा था। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दुजाना ने यह बात स्वीकार की है कि वह पाकिस्तान के गिलगिट बलिस्तान का रहने वाला है तथा उसने स्वीकार किया है कि वह जिहाद के लिए अपना परिवार छोड़कर आया है।

Related posts

अफगानिस्तान में आज मतदान, तालिबान ने दी है विस्फोट करने की धमकी

Trinath Mishra

पिछली सरकार में नौकरियां बेची जाती थी, स्वामी प्रसाद मौर्य खरीदते थे

sushil kumar

उत्तर प्रदेश में BJP नेता की गोलीमार कर हत्या

Pritu Raj