यूपी

दिनदहाड़े लाखों की लूट : मुजफ्फरनगर

mmmmm दिनदहाड़े लाखों की लूट : मुजफ्फरनगर

उत्तरप्रदेश। मुजफ्फरनगर में नही रुक रहा खुलेआम लूटपाट का सिलसिला आज दिनदहाड़े नई मण्डी कोतवाली क्षेत्र की पॉश गांधी कालोनी की गली नम्बर 17 मे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर और आँखो मे मिर्ची पाउडर डालकर भारत फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर कृष्ण कुमार और साथी विश्वेन्द्र से 9 लाख 84 हजार रुपये लूटकर सनसनी फैला दी दोनो लोग HDFC  बैंक मे रुपये जमा कराने जा रहे थे इस क्षेत्र मे बढ़ते अपराधो से नागरिक दहशत मे है जानकारी मिलने पर एसएसपी एसपी सिटी एसपी देहात सीओ मण्डी तुरंत मौके पर पहुँचे |

mmmmm दिनदहाड़े लाखों की लूट : मुजफ्फरनगर

पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर नई मण्डी कोतवाली क्षेत्र की पॉश कालोनी गांधी कालोनी में उस समय दिनदहाड़े लूट वारदात को अंजाम दे डाला जब भारत फाइनेंशियल लिमिटेड के कर्मचारी कृष्ण कुमार अपने साथी विश्वेदेर बाइक पर सवार होकर HDFC बैंक में नौ लाख चौरासी हजार रूपये जमा कराने जा रहे थे , तभी पीछे से आये  बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने कृष्णा  विश्वेदेर की आँखों में मिर्ची पाउडर  डाल कर नगदी से भरा बैग छीनकर  हथियार लहराते हुए फरार हो गए | दिनदहाड़े हुई लूट के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई , लूट की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे और फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों से पूछ ताछ कर वापस लोट गए।

इस पूरी घटना में फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों और अधिकारियो की घोर लापरवाही भी देखने को मिली | फाइनेंस कम्पनी ने सुरक्षा के लिहाज से ना ही तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात किया हुआ था और ना ही बिल्डिंग परिसर में एक भी CCTV लगाया हुआ था | आपको बता दे की ये पहली घटना नहीं जब अपराधियों ने पुलिस धता बताकर दिन दहाड़े लूट घटना को अंजाम दिया हो।  एक सप्ताह पहले भी मुज़फ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के पिन्ना गांव में सर्व यु पी ग्रामीण बैंक पर दिन दहाड़े बदमाशों ने बैंक परिसर में घुसकर हथियारों के बल पर साढ़े सात लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए थे।  और आज फिर सारेआम हुई लूट की घटना ने मुज़फ्फरनगर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान छोड़ दिया है |

 

Related posts

महागठबंधन की सीटों का ऐलान …कांग्रेस को नहीं मिली एंट्री

bharatkhabar

Epedimic Intelligence Service प्रोग्राम में क्यों नहीं भेजे जा रहे उत्तर प्रदेश के डॉक्टर?

Saurabh

बेटे पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, आजम बोले बर्दाश्त करेगा तभी तो विरासत संभालेगा

lucknow bureua