Breaking News featured देश

कुलगाम मुठभेड़ के बाद अलगाववादियों ने घाटी में किया बंद का ऐलान

jammu कुलगाम मुठभेड़ के बाद अलगाववादियों ने घाटी में किया बंद का ऐलान

जम्मू। बीते दिन जम्मू- कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी जिसके बाद अलगवावादियों ने घाटी बंद का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है हालांकि कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।

jammu कुलगाम मुठभेड़ के बाद अलगाववादियों ने घाटी में किया बंद का ऐलान

रविवार को कुलगाम जिले के फ्रिसल गांव में मुठभेड़ में चार आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था जिसमें 2 जवानों सहित दो नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों और सुरक्षा बलों के बीच कुछ झड़प हुई जिसमें 25 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने अनुसार मारे गये दो आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और बाकी दो आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के थे। आज जम्मू-कश्मी में सभी सार्वजनिक दुकानें वाहन और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है ।

घर में छिपे थे आतंकी:-

बताया जा रहा है कि ये चारों आतंकी घर में छिपे थे जिसकी गुप्त सूचना पुलिस ने रविवार की सुबह सुरक्षाबलों को दी। जानकारी मिलते ही सेना फ्रिसल इलाके में स्थित नागबल गांव को चारों तरफ से घेर लिया। ये इलाका श्रीनगर से करीबन 70 किलोमीटर दूर है।

Related posts

पीएम मोदी का कश्मीर दौरा, किशनगंगा पनबिजली परियोजना का करेंगे उद्घाटन

lucknow bureua

कांग्रेस व राकांपा का एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना जरूरी : शरद पवार

Anuradha Singh

84 दंगों में राजीव की भूमिका पर उठे सवाल, फूलका ने की जांच की मांग

Breaking News