featured यूपी

Krishna Janmashtami: मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम, जानें पार्किंग व्यवस्था व प्रतिबंधित मार्ग

मथुरा

Krishna Janmashtami: मथुरा-वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व आज मनाया जा रहा है। 7 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे कान्हा का जन्म होगा।

ये भी पढ़ें :- 

Share Market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स गिरकर 65,854 पर खुला, निफ्टी भी फिसला

इस मौके पर गली-गली हरे कृष्णा हरे कृष्णा से गूंज रही है। जन्मोत्सव का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर पर मुख्य आयोजन शुरू हो गए हैं।

वृंदावन में पार्किंग व्यवस्था

  • यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
  • शिवा ढाबा के सामने, पानीगांव पुलिस चौकी के पास, पैराग्लाइडिंग पार्किंग। पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, इत्यादि)।
  • पवन हंस हैलीपैड, मंडी पार्किंग, दारुक पार्किंग, टीएफसी मैदान पार्किंग।

मथुरा शहर से वृंदावन जाने वाले वाहनों की पार्किंग-

  • टीएफसी मैदान पार्किंग, चौहान पार्किंग, मंडी पार्किंग, आईटीआई कॉलेज पार्किंग (समस्त प्रकार की बड़ी बसें/ट्रैवलर), पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा (चार पहिया वाहन)।
  • एनएच-19 छटीकरा से वृंदावन की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग।
  • माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग संख्या एक और दो और तीन (बड़े वाहन), रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन), रुक्मिणी विहार गोल चक्कर के पास पार्किंग।
  • मल्टीलेवल पार्किंग, हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग (ई-रिक्शा स्टैंड), प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग, जादौन पार्किंग (वीआईपी पार्किंग)।
  • एनएच-19 थाना जैत कट से वृंदावन आने वाले वाहनों की पार्किंग।
  • रामताल चौराहा के पास खाली भूमि (बड़े वाहन बस/ट्रैवलर, कार), छह शिखर तिराहा के पास पार्किंग (कार)।

वृंदावन के प्रतिबंधित मार्ग

  • छटीकरा से वृंदावन की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जाएगा।
  • वैष्णो देवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन वृंदावन की ओर नहीं जाएंगे।
  • रुक्मिणी विहार गोल चक्कर से वृंदावन की ओर सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ शैया से आगे सभी भारी वाहन और कार प्रतिबंधित रहेंगी।
  • वृंदावन कट, पानीगांव से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन नहीं जाएंगे।
  • पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग-वृंदावन की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • पानीगांव चौराहा से सौ-शैया वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • पुलिस चौकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच-2 से भारी वाहन/हल्के वाहन, सुनरख रोड/वृंदावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
  • गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से वृंदावन की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Related posts

कासगंज: गेल लगाएगा दो ऑक्सीजन प्लांट

sushil kumar

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास का निधन, सीएम नवीन पटनायक ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

Rahul

सेना मोदी की निजी सम्पत्ति नहीं, आर्मी का उपयोग राजनीति में न करें: राहुल गांधी

bharatkhabar