Breaking News featured खेल

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के नए कप्तान होंगे रोहित, कोहली को मिला आराम

rohit श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के नए कप्तान होंगे रोहित, कोहली को मिला आराम

नई दिल्ली। भारतीय टीम के दो टेस्ट मैच में श्रीलंका फतह करने के बाद अब बीसीसीआई ने श्रीलंका के साथ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच और तीन वनडे मैचों के लिए नई टीम की घोषण कर दी है। पिछले काफी समय से टीम के लिए खेलते आ रहे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने आराम कि सलाह देते हुए टीम से बाहर कर दिया है। इसी के साथ बोर्ड ने तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व क्रिकेटर रोहित शर्मा के हाथों में सौंप दिया है। इसी के साथ बोर्ड ने नए चेहरे और तेज गेंदबाद सिद्धार्थ कौल को भी टीम में जगह दी है। इसके अलावा मनीष पांडे, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। वहीं बाकि टीम वहीं पुरानी टीम की तरह है।rohit श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के नए कप्तान होंगे रोहित, कोहली को मिला आराम

बोर्ड ने शिखर धवन के स्थान पर तमिलनाडु के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को भी टीम में जगह दी है। वनडे सीरीज में रोहित के नेतृत्व में जो टीम होगी। उनमें शामिल है- रोहित शर्मा( कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर,मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी( विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल। वहीं तीसरे टेस्‍ट के लिए टीम मेंं विराट कोहली (कप्‍तान), मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और विजय शंकर।

Related posts

अल्मोड़ा: राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रीतम सिंह को दी नसीहत, कहा अपना बयान लें वापिस

Rahul

राजस्थान: मकराना रेलवे स्टेशन पर सो रहे 2 भिखारियों से RPF के हेड कांस्टेबल ने की मारपीट, एक की मौत

Rahul

नवाज शरीफ : भारत सिंधु जल समझौते से एकतरफा अलग नहीं हो सकता

shipra saxena