featured देश

आखिर पीएम मोदी क्यों नहीं देख पाए रावण दहन ?….जानिए क्या है राज…

modi ravan आखिर पीएम मोदी क्यों नहीं देख पाए रावण दहन ?....जानिए क्या है राज...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार विजयदशमी दिल्ली में नहीं बल्कि लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में मना रहें हैं लेकिन वहीं ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि वो दशहरे के इस कार्यक्रम में शिरकत तो करेंगे लेकिन रावण दहन देखे बिना ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के इस दशहरे कार्यक्रम में सम्मिलित होने को जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है तो वहीं रावण दहने को न देखने की बात को कुछ लोग ज्योतिष के नजरिए से भी देख रहें है।

modi_ravan

ऐशबाग में आयोजित रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है लेकिन वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि प्रधानमंत्री का रावण दहन कार्यक्रम को न देखना कहीं ज्योतिष का कोई राज तो नहीं हैं या फिर मंगलवार को रावण दहन देखना राजनीतिज्ञों के लिए कोई अशुभ संकेत है जिसके चलते ये फैसला लिया गया। फिलहाल भारत खबर ने इस पूरे मामले के बारे में ज्योतिष गुरु योगेश जैन से बात की और इन सारे सवालों का जवाब जानने की कोशिशि की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मपत्रि के बारे में बात करते हुए ज्योतिष गुरु योगेश जैन ने भारत खबर से फोन पर बात करते हुए बताया कि मंगलवार को दशहरा राजनीतिज्ञों के लिए काफी अशुभ रहता है और इस बार का दशहरा मंगलवार को ही पड़ रहा है जिसकी वजह से भारत के अंदर राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिलेगी। इसके साथ ही ज्योतिषाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रावण दहन का कार्यक्रम न देखना ज्योतिष के अनुसार उठाया गया एकदम सही कदम है क्योंकि जो हमारा राजा होता है उनको पुतला फूंकता हुआ नहीं देखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वृश्चिक राशि है और उस पर शनि का गोचर है, इसके अलावा उनके 10वें घर में राहु बैठा हुआ है जिसकी वजह से उनको किसी बाहरी से नहीं बल्कि अपने ही लोगों से खतरा बना हुआ है। हालांकि ज्योतिषाचार्य ने प्रधानमंत्री की जन्मपत्रि को काफी प्रभावशाली बताया है।

इसके साथ ही ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जब किसी भी देश का राजा स्ट्रॉग रहता है तभी उस देश की प्रजा भी स्ट्रॉग रहती है। हालांकि जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी लेकिन भारत का सैन्य बल काफी मजबूत रहेगा जिसकी वजह से पड़ोसी मुल्क चिंतित रहेंगे क्योंकि हिंदुस्तान की राशि के अनुसार शनि वृश्चिक राशि में बैठा हुआ है जिसकी वजह से भारत को न सिर्फ बाहरी देशों बल्कि अंदरुनी लोगों से भी खतरा है और उस पर कोई गुप्त क्रिया भी कर सकता है। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों में खींचतान मची रहेगी।

yogesh-jain-astrologer (योगेश जैन, ज्योतिष गुरु)

Related posts

सपा में सियासी उठापटक के बीच ‘शिवपाल-मुलायम मिलाप’

Rahul srivastava

अमेरिका में पाकिस्तानी डॉक्टर को 18 साल की सजा, ISIS को सामग्री मुहैया कराने का आरोप

Rahul

कोरोना का कोहराम: टूटे सारे रिकॉर्ड, 1 लाख 31 हजार नए केस, 24 घंटे में 780 मौत

Saurabh