featured Breaking News दुनिया

जापान: विकलांगों से थी नफरत इसलिए 19 लोगों को मार डाला

japan जापान: विकलांगों से थी नफरत इसलिए 19 लोगों को मार डाला

टोक्यो। जापान में मानसिक रूप से अस्वस्थ्य लोगों के केंद्र पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 45 लोगों के घायल होने की खबर है। असाही शिंबुन डेली की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध आरोपी लगातार चिल्ला रहा था, ‘द डिसेबल्ड शुड ऑल डिसअपियर।’ (विकलांगों को खत्म हो जाना चाहिए।)

japan

हमला टोक्यो शहर से 50 किलोमीटर दूर स्थित सागामिहारा में विकलांगों के लिए बनाए गए सुकुई यामायूरी येन नाम के एक सुविधा केंद्र में हुआ। आश्चर्यजनक बात यह कि हमलावर बाद में पुलिस थाने पहुंचा और उसने अधिकारियों के सामने स्वीकार किया, ‘मैंने यह किया है।’ उसने बताया कि वह केंद्र का एक पूर्व कर्मी था। हमलावर की पहचान 26 वर्षीय सातोशी युएमात्सु के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि जापान ऐसे विकसित देशों में शामिल है जहां हिंसात्मक अपराधों की दर सबसे कम है और किसी भी प्रकार के हथियारों से हमले करना यहां असामान्य बात है लेकिन देश में एकाएक हमलों के साथ-साथ सुनियोजित हिंसा में भी हाल में तेजी देखने को मिली है।

Related posts

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अमित शाह, ‘मोदी सरकार ने 3 साल में बड़ा अच्छा काम किया’

Pradeep sharma

Breaking News

कानपुर में पार्टी के दो नेताओं को बसपा सुप्रीमो ने किया निष्कासित

Trinath Mishra