देश खेल

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज राहुल ने शुरू में धीमा खेलने का बचाव किया

kings eleven punjab rahul किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज राहुल ने शुरू में धीमा खेलने का बचाव किया

हैदराबाद। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 213 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरू में धीमी बल्लेबाजी करने का बचाव करते हुए कहा कि क्रिस गेल और उनमें से किसी एक को ताबड़तोड़ रन बनाने थे जबकि दूसरे को क्रीज पर टिके रहने की कोशिश करनी थी।
बड़े लक्ष्य के सामने राहुल ने 56 गेंदों पर 79 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला और किंग्स इलेवन पंजाब आखिर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना पाया। राहुल ने बाद में संवाददाताओं से कहा यह हमारी रणनीति थी। क्रिस गेल और मेरे में से कोई एक 15-16 ओवर तक टिके रहना चाहता था ताकि अन्य उस हिसाब से तेजी से रन बना सकें। उन्होंने कहा इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने शॉट नहीं खेलो। मैंने कुछ अवसरों पर शॉट खेलने का प्रयास किया।
इनमें से कुछ अवसरों पर मैं सफल रहा, गेंद सीमा रेखा पार गयी तो कुछ शॉट क्षेत्ररक्षकों के पास चले गए। राहुल ने भले ही 141.07 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए लेकिन एक समय उन्होंने 36 गेंदों पर केवल 39 रन बनाए थे जबकि उनकी टीम को 15 रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन बनाने थे। राहुल ने कहा एक बल्लेबाज के रूप में हमेशा आपको धमाकेदार शुरुआत नहीं मिलेगी। आप हर समय 20 गेंदों पर 50 रन नहीं बना सकते। मुझे पता था कि क्रीज पर पांव जमाने के बाद मैं उसका फायदा उठा सकता हूं। हम अच्छी साझेदारियां नहीं निभा पाए।

Related posts

अब पुलिस की पकड़ से दूर नहीं होंगे अपराधी, आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगेगा पैनिक बटन

Aman Sharma

दिल्ली अध्यादेश पर आज लोकसभा में होगी चर्चा, कराया जाएगा बिल पास

Rahul

दशहरे के मौके पर पीएम मोदी 7 नई रक्षा कंपनियां देश को करेंगे समर्पित, कर्मचारी वर्ग कर रहे है बहिष्कार

Neetu Rajbhar