September 30, 2023 6:06 pm
खेल

हार के बाद टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने कोर्ट पर पीटपीट कर तोड़ डाला रैकेट

tenis हार के बाद टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने कोर्ट पर पीटपीट कर तोड़ डाला रैकेट

जाने-माने टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम ना जीतने की वजह से काफी निराश दिखे। आपको बता दें कि रविवार को देर रात को US ओपन में मेन्स सिंगल्स फाइनल में जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि रविवार को देर रात को US ओपन में मेन्स सिंगल्स फाइनल में जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच को रूसी प्लेयर डेनिल मेदवेदेव ने एक तरफा मुलाबले में 6-4, 6-4, 6-4 से हरा दिया, और जीत अपने नाम कर ली। इस हार को नोवाक जोकोविच बर्दाश्त नहीं कर पाये, और उन्होंने अपना सारा गुस्सा टैनिस पर उतार दिया।

आपको बता दें कि नोवाक जोकोविच ने साल  2018 में चौथे विंबलडन खिताब जीतने के बाद खुशी मनाई थी। उन्होंने फाइनल में केविन एंडरसन को 6-2, 6-2, 7-6 (7/3) से मात दी थी। इससे पहले 2011, 2014, और 2015 में  उन्होंने अपने नाम जीत हासिल की थी।

 

Related posts

एशिया कप 2018: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों से दी मात, मुश्फीकुर ने ठोका शतक

mahesh yadav

रियो पैरालम्पिक में हिस्सा लेगा ग्रीस का सीरियाई शरणार्थी

shipra saxena

WTC महामुकाबला: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता

pratiyush chaubey