Breaking News featured देश

खट्टर ने बीफ बिरयानी और मेवात गैंगरेप घटनाओं को बताया छोटा

khattar खट्टर ने बीफ बिरयानी और मेवात गैंगरेप घटनाओं को बताया छोटा

गुड़गांव। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। हरियाणा की 50 वीं सालगिरह के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि बिरयानी में बीफ पाए जाने की घटना और दो महिलाओं से गैंगरेप जैसी घटनाओं में पुलिस की छापेमारी छोटे मुद्दे हैं और ऐसी घटनाए देश में कहीं भी हो सकती हैं। दरअसल, हरियाणा की 50 वीं वर्षगांठ पर जब मीडिया ने मनोहर लाल खट्टर से मेवात गैंगरेप और बीफ मामले में सीबीआई जांच के बारे में सवाल किया तो खट्टर ने कहा कि ये कोई मुद्दे नहीं हैं। मैं ऐसे छोटे मुद्दों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। आज हमें स्वर्ण जयंति के बारे में बात करनी चाहिए।

khattar

बता दें कि कुछ दिन पहले मेवात के तौरु क्षेत्र के ढिंगेरी गांव में मां और बेटी के साथ उनके घर में जबरन घुसकर गैंगरेप किया था। साथ ही उनके चाचा- चाची को बांधकर तब तक पीटा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। वहीं बिरयानी में गौमांस का मुद्दा उस वक्स गरमाया जब गो-रक्षा टास्क फोर्स की इनचार्ज डीआईजी भारती अरोड़ा और गो-रक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष भनी राम मंगला ने ईद से पहले 8 सितंबर को मेवात में हाईवे किनारे बने भोजनालयों से बिरयानी के सैंपल लेने की मुहिम शुरू की और जांच में गौमांस की पुष्टि हुई। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने पिछले साल ही गोवंश संरक्षण अधिनियन पास किया जिसमें गोहत्या करने पर 10 साल तक की सजा और 1 लाख जुर्माने की राशि का प्रावधान है।

Related posts

यूपी में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल व जिम, कार्यालयों में पूरी उपस्थिति के साथ होगा काम

Rahul

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, पीएम ने सीएम शिवराज से की बात-दिया हर संभव का भरोसा

pratiyush chaubey

शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया एलान

Rahul