featured उत्तराखंड राज्य

खाप पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता के रिपोर्ट वापस न लेने पर निर्वस्त्र कर पत्थर मारने का किया ऐलान!

खाप पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता के रिपोर्ट वापस न लेने पर निर्वस्त्र कर पत्थर मारने का किया ऐलान!

हरिद्वारः खाप  पंचायत ने एक दुष्कर्म पीड़िता को एक सप्ताह में आरोपी के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट वापिस नहीं लेने पर युवती को गांव के हुसैन चौक पर निर्वस्त्र खड़ा कर सरेआम पत्थर मारे जाने का ऐलान किया है ।देश में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारे ने देश की राजनीति में भले ही अपनी जमीन मजबूत की हो और राजनेताओं के भाषणों में इसकी सफलता देखी गई हो। लेकिन इसकी जमीनी वास्तविकता क्या है यह अभी भी एक सवाल ही है।लड़कियों के साथ जिस तरह का व्यवहार समाज करता है और सिस्टम अपने में मस्त रहता है, उससे से तो साफ है कि बेटी महज सरकारी पन्नों में ही पढ़ाई और बचाई जा रही है।

 

खाप पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता के रिपोर्ट वापस न लेने पर निर्वस्त्र कर पत्थर मारने का किया ऐलान!
खाप पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता के रिपोर्ट वापस न लेने पर निर्वस्त्र कर पत्थर मारने का किया ऐलान!

इस े भी पढ़ेउप्रःफतेहपुर में परीक्षा देकर घर जा रही छात्रा के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

उक्त बात को साबित करने के लिए एक नही अनेक मामले हैं। जो बेटियों के साथ समाज की बर्बरता को दिखाते हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के लक्सर तहसील के निहन्दपुर गांव की खाप पंचायत से आया है। जिसमें पंचायत ने एक दुष्कर्म पीड़िता को एक सप्ताह में आरोपी के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट वापिस नहीं लेने पर युवती को गांव के हुसैन चौक पर निर्वस्त्र खड़ा कर सरेआम पत्थर मारे जाने का ऐलान किया है।वहीं पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रक्षक पुलिस भी लात्कारी से कम दुराचारी नहीं है। जिसने जुबान से आबरू को तार-तार कर दिया।

इसे भी पढ़ेःबीकानेरःजिले में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म से जुड़े दो मामले दर्ज हुए !

पीड़िता ने हाईकोर्ट चीफ जस्टिस को की शिकायत में गांव के प्रधान शमीम अहमद के ऐलान और लक्सर क्षेत्र के कोतवाल अमरचंद पर अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए चारित्रिक आरोप लगाये जाने की शिकायत की है। निहन्दपुर की रहने वाली युवती नफीसा (काल्पनिक नाम) ने अपने ही गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में तहरीर देने गई तो कोतवाल ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और अश्लील आरोप लगाते हुए भाग जाने को कहा।

युवती का कहना है कि युवक के सम्पर्क में रहते हुए वो 3 बार गर्भवती हुई। लेकिन आरोपी ने उसे दवाइयां खिलवा कर उसका गर्भपात कराया। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो युवती को जान से मारने की धमकी देकर गांव से भाग गया। युवती ने आरोप लगाया है कि कोर्ट जाने की बात पर अब जाकर पुलिस ने उसकी शिकायत तो लिख ली लेकिन खाप पंचायत के फैसले ने उसे डारा दिया है।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने भी आज लक्सर प्रकरण की जानकारी ली है। अधीक्षक ने कहा बिना किसी दबाव के जांच की जाएगी। लेकिन कोर्ट भी पीआईएल को तभी स्वीकार करता है जब सक्षम माध्यम कार्रवाई न करे। पुलिस अधीक्षक ने कहा एक दूसरे पर झूठे आरोप लगाने के कारण कार्रवाई में समय लगता है। वहीं प्रधान ने गांव में किसी भी तरह की पंचायत होने से साफ इंकार किया है। साथ ही आरोप लगाया कि युवती पहले भी ऐसे एक मामले में पैसा वसूल करती रही है।

महेश कुमार यादव

Related posts

बनकर तैयार है 14 लेन वाला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

rituraj

श्राद्ध: आज से पितृ पक्ष शुरू, आने वाले 15 दिनों तक ना करें ये काम

Rahul

एक बार में रामायण सर्किट के साथ कीजिए सभी तीर्थों के दर्शन, जानिए कैसे

Aditya Mishra