featured यूपी

निषाद पार्टी की नाराजगी पर बोले केशव, कहा- सब साथ हैं साथ ही रहेंगे

निषाद पार्टी की नाराजगी पर बोले केशव, कहा- सब साथ हैं साथ ही रहेंगे

लखनऊः प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष की मांग पर कहा कि जिनकी पार्टी है उनको मांग करने का पूरा अधिकार है। वे भाजपा के सहयोगी दल हैं, उनके नेतृत्व पर विचार किया जायेगा। भाजपा अपने सहयोगियों, मित्रदलों के साथ एकजुट है और साल 2022 में 300 से अधिक सीटें जीतने के तैयार है। सभी साथ हैं और आगे भी साथ ही रहेंगे।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष के दौरे और मैराथन बैठक के सवाल पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि चुनाव से पहले बैठकें होती हैं। सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी विरोधी दल मिल जाए तब भी भाजपा 300 से अधिक सीटें हासिल करेगी।

प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण की खबरों पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी गैरकानूनी काम करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि धर्मांतरण के लिए जो रास्ते अपनाए गए, विदेशों से फंडिंग हुई और लोगों को टारगेट किया गया, वो सब गलत है। ऐसे लोगों को ऐसी सजा दी जायेगी कि फिर से कोई ऐसा करने की हिम्मत नही जुटा पायेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उनके घर पर जाने वाले सवाल पर कहा कि वे सिर्फ पुत्र और पुत्रवधु को आशीर्वाद देने आए थे। उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे। इस बात पर चर्चा करने का कोई विषय नहीं है।

Related posts

Petrol Diesel Rate: आज पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं हुई बढ़ोतरी, जानें अपने शहर के रेट

Rahul

मीडिया के व्हाटसएप ग्रुप पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट होने से रोष

Rahul srivastava

देश के इन हिस्से में 31 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन..

Rozy Ali