featured Breaking News देश राज्य

गौरी हत्याकांड: सभी एंगल से होनी चाहिए मामले की जांच- इंद्रजीत लंकेश

Indrajit Lankesh गौरी हत्याकांड: सभी एंगल से होनी चाहिए मामले की जांच- इंद्रजीत लंकेश

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड के बाद सियासत भी काफी गरमाई हुई है। ऐसे में गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने सभी तरह से इस मामले की जांच करने की मांग की है। उन्होंने खुलासा किया है कि उनके सूत्रों ने गौरी लंकेश की जान पर खतरा होने की बात कही थी। इंद्रजीत लंकेश ने कहा कि गौरी हत्याकांड में सभी एंगल से इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नक्सली हो या हिंदू चरमपंथी, सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर इस मामले की जांच होनी चाहिए।

Indrajit Lankesh गौरी हत्याकांड: सभी एंगल से होनी चाहिए मामले की जांच- इंद्रजीत लंकेश
Indrajit Lankesh

उन्होंने कहा कि गौली लंकेश कर्नाटक सरकार के साथ नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के सक्रिय थी। उन्होंने बताया कि गौली लंकेश कभी भी नक्सलियों के पक्ष में नहीं गई। इंद्रजीत लंकेश ने खुलासा किया कि उन्हें सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि गौली लंकेश की जान को खतरा है। उन्होंने बताया कि कभी भी गौरी लंकेश ने अपने परिवार को इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि उन्हें धमकियां दी जाती हैं। उन्होंने मांग की है कि सभी तथ्यों तथा सभी एंगलों से इस मामले की जांच की जानी चाहिए।

आपको बता दें कि मंगलवार देर शाम वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या उनके घर के गेट के पास अज्ञात हमलावरों ने कर दी। माना जा रहा है कि ये हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। हमलावरों ने उन्हें नजदीक से गोलियां मारी हैं। गौरी बंगलुरु के राजराजेश्वरी इलाके में रहती थीं। गौली लंकेश हिंदुल्ववादी राजनीति और कट्टरपंथ की बड़ी आलोचक पत्रकार थीं। बीजेपी के एक सांसद की ओर से इनके ऊपर दाखिल किए एक मानहानि के मामले में गौरी अदालत से दोषी भी करार हुई थीं। वही पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटैज को भी अपने कब्जे में लिया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि हमलावरों ने गौरी लंकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

Related posts

राजधानी मे ऑक्सीजन की किल्लत,नहीं हो पा रही अस्पतालों मे भर्ती

sushil kumar

राफेल डील -भारत की अंदरूनी लड़ाई में कूदा पाकिस्तान कहा, PM मोदी को बचाने के लिए BJP दे रही भड़काऊ बयान

mohini kushwaha

धरती का कलेजा चीरने आसमान से तेज रफ्तार में आ रहा उल्का पिड..

Rozy Ali