उत्तराखंड

नौ मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, तेजी बनाई जा रही व्यवस्था

badrinath kedarnath नौ मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, तेजी बनाई जा रही व्यवस्था

एजेंसी, रुद्रप्रयाग। पूरे भारत में प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल केदारनाथ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के 30 श्रमिकों ने मंदिर के मुख्य परिसर और मंदिर के सामने वाले पैदल मार्ग से बर्फ पूरी तरह हटा दी है। केदारनाथ धाम के कपाट नौ मई सुबह 5.35 बजे खोले जाएंगे। केदारपुरी में मंदिर समिति की 43-सदस्यीय टीम गत 19 अप्रैल से यात्रा तैयारियों में जुटी हुई है। मंदिर परिसर में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के साथ ही पेयजल आपूर्ति भी बहाल हो चुकी है।
शनिवार तक मंदिर परिसर के सामने लगभग 1400 वर्ग मीटर क्षेत्र और मंदिर के आगे पैदल मार्ग से बर्फ पूरी तरह हटाई जा चुकी थी। इस कार्य में 15 दिन का समय लगा। हालांकि, अभी भी केदारपुरी का अधिकांश हिस्सा बर्फ से आच्छादित है और वहां तीन से चार फीट बर्फ मौजूद है।

केदारनाथ यात्रा के लिए यात्रियों का बायोमीट्रिक पंजीकरण आठ मई से विधिवत शुरू हो जाएगा। फाटा व सोनप्रयाग में पंजीकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा सोनप्रयाग में सत्यापन केंद्र भी खोला गया है। जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम ने बताया कि शनिवार देर शाम पंजीकरण के लिए टीम सोनप्रयाग पहुंच गईं है।

गंगोत्री और केदारनाथ में मुफ्त वाईफाई सुविधा
इस बार केदारनाथ व गंगोत्री धाम में आने वाले यात्रियों को मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर अधिक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए यहां स्थानीय जिला प्रशासन यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसके लिए स्वान (स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क) के माध्यम से मोबाइल कनेक्टिविटी विकसित की जाएगी। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि यात्रा के दौरान मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए गंगोत्री व केदारनाथ में मुफ्त वाई फाई सुविधा देने की तैयारी चल रही है।

Related posts

चारधाम यात्रा 2021: बाब केदारनाथ के दर्शनों के लिये, एकअक्तूबर से मिलने जा रही है ‘हेली सेवा’ की सौगात

Kalpana Chauhan

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से आरोग्य सेतु एप मोबाईल में डाउनलोड करने की अपील की

Rahul srivastava

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए उत्तराखंड में 11 नए ग्रोथ सेंटरों को मंजूरी

Mamta Gautam