Breaking News खेल

कविता देवी डब्ल्यूडब्ल्यूई में खेलने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी

kavita devi कविता देवी डब्ल्यूडब्ल्यूई में खेलने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी

नई दिल्ली। डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहली बार एक महिला रेस्लर भारत का नेतृत्व करेंगी। महिला रेस्लर कविता देवी को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कविता देवी के डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने की घोषणा करते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई के चैंपियन जिंदर महल ने कहा कि मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई की महिला विंग में कविता देवी का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि यहां उनके पास ये मौका होगा कि वो डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत को चैंपियन बना सकें। बता दें कि स्कूली दिनों में कबड्डी खेलने वाली कविता ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली से कोचिंग ली हkavita devi कविता देवी डब्ल्यूडब्ल्यूई में खेलने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी

कविता देवी ने हाल ही में जब सुर्किया बटोरी थी जब वो रेसलिंग रिंग में सलवार-सूट पहनकर उतरी थी। 34 वर्षिया कविता की इस रेसलिंग का वीडियो डब्ल्यूडब्ल्यूई  ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किया था। कविता ने इस मैच में न्यूजीलैंड की रेसलर डंकोट काई के साथ फाइट की थी और उन्होंने डंकोट के साथ जोरदार मुकाबला किया था। उस दौरान विदेशी खिलाड़ियों को रिंग में देखने वाले लोगों के लिए ये पहला मौका था जब उन्होंने किसी भारतीय महिला रेसलर को रिंग में सलवार-कमीज में देखा था।

गौरतलब है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई  ने 14 जुलाई से शुरू हुए यंग क्लासिक टूर्नामेंट के वीडियो रिकॉर्ड किए थे,जिन्हे धीरे-धीरे यूट्यूब पर डाला जा रहा है। हालांकि इस मैच के पहले राउंड में कविता देवी हारकर बाहर हो गई थी, लेकिन उन्होंनें इस  रिंग तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला का खिताब अपने नाम जरूर कर लिया था।

 

Related posts

सीएम योगी के दिल्ली दौरे के बाद विधानसभा के पास बढ़ाई गई सुरक्षा

Shailendra Singh

पाकिस्तान पर कई मदों में प्राप्त फंडिंग पर लगेगा बैन, अब पाक फिर जा सकता है चीन की शरण

bharatkhabar

सलमान के खिलाफ दायर आर्म्स एक्ट केस में जोधपुर कोर्ट आज सुना सकता है फैसला!

kumari ashu