Breaking News featured दुनिया देश

पाकिस्तान पर कई मदों में प्राप्त फंडिंग पर लगेगा बैन, अब पाक फिर जा सकता है चीन की शरण

jhkg37bg imran khan afp पाकिस्तान पर कई मदों में प्राप्त फंडिंग पर लगेगा बैन, अब पाक फिर जा सकता है चीन की शरण

नई दिल्ली। पाकिस्तान दिनोदिन नई मुसीबतों में फंसता जा रहा है और विश्व में उसकी बदनामी होती जा रही है। ताजा मामला है फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का, हाल ही में उसने पाकिस्तान को संदिग्ध सूची में डाल दिया है जिससे पाक की किरकिरी हो रही है।

ऑस्ट्रेलियाई शहर कैनबरा में हुई बैठक में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स एशिया-पैसिफिक ग्रुप (एफएटीएफ एपीजी) के 40 मानकों में से 32 मानकों को पूरा न कर पाने के एवज में पाक को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। यह जानकारी एपीजी की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार जारी की गई है।

यही नहीं पाकिस्तान #Terror_Funding के खिलाफ सुरक्षा उपायों के लिए 11 मापदंडों में से 10 को पूरा करने में विफल रहा। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अक्टूबर माह में ब्लैक लिस्ट हो सकता है, क्योंकि एफएटीएफ की 27-पॉइंट एक्शन प्लान की 15 महीने की समयावधि इसी साल अक्टूबर में खत्म हो रही है।

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री ने एनएसजी के बुनियादी ढांचे में सुधार का आश्वासन दिया

shipra saxena

बेरोजगार लोगों के लिए केंद्र सरकार को तोहफा

Pradeep sharma

जानिए दीवाली पर क्यों दी जाती है उल्लुओं की बलि?

Nitin Gupta