featured देश

पत्थरबाजी के विरोध का शिकार हुआ बिट्स पिलानी का कश्मीरी छात्र

bits pilani kashmiri student पत्थरबाजी के विरोध का शिकार हुआ बिट्स पिलानी का कश्मीरी छात्र

झंझनू। कश्मीर में सुरक्षाबलों पर फेंके गए पत्थरों की गूंज देश के कोने में कोने में सुनाई दे रही है। इन पत्थरों से घाटी तो सुलग रही है लेकिन इसका आक्रोश पूरे देश में दिखाई दे रहा है। पत्थरबाजों के खिलाफ लोगों का गुस्सा कुछ ऐसे फूंटा कि लोग अब कश्मीरी छात्रों को बाहर निकालने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगा रहे है जिसमें मेरठ का नाम सबसे पहले सामने आया है। तो वहीं सोमवार (24-4-17) को राजस्थान के बिट्स पिलानी में इस गुस्से का शिकार एक और छात्र हुआ है। इस छात्र की टी-शर्ट पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक शब्द लिख दिए थे जिससे कि छात्र को घर वापस लौटना पड़ा।

bits pilani kashmiri student पत्थरबाजी के विरोध का शिकार हुआ बिट्स पिलानी का कश्मीरी छात्र

बिट्स पिलानी राजस्थान के जाने माने संस्थान में आता है लेकिन इन दिनों ये नाम कश्मीरी छात्र के साथ हुए बुरे बर्ताव के लिए चर्चाओं में है। जब स्टूडेंट हॉस्टल में अपने कमरे से बाहर था तो दरवाजे पर बाहर सूख रही उसकी टी-शर्ट पर किसी ने आपत्तिजनक शब्द लिख दिए थे। हाशिम ये सब देखकर काफी घबरा गया था और उसे अपने घर लौटना ही एक मात्र रास्ता दिखा। बताया जा रहा है कि हाशिम को संस्थान में आए महज 3 सप्ताह ही हुए थे और वो कश्मीर के बांदीपुरा का रहने वाला है।

पढ़िए कश्मीरी छात्रों के साथ बढ़ रही घटनाओं पर राजनाथ का दो टूक जवाब 

हालांकि इस कश्मीरी छात्र ने हॉस्टल के चीफ वॉर्डर को जानकारी दी थी। उसने बताया था कि किसी ने उसके टी-शर्ट पर धमकियां और गालियां लिखी है। फिलहाल बिट्स पिलानी से इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए है। संस्थान का कहना है कि यहां पर कई सारे कश्मीरी बच्चे पढ़ते है और उनके साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता।

Shipra पत्थरबाजी के विरोध का शिकार हुआ बिट्स पिलानी का कश्मीरी छात्र (शिप्रा सक्सेना)

 

Related posts

कुछ मिनटों में वित्त मंत्री ने रेलवे को दी कई बड़ी सौगातें

shipra saxena

भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से राफेल विवाद पर माफी मांगने को कहा, प्रदर्शन

Trinath Mishra

आरसीबी को हरा प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद, बैंगलोर का सफर खत्म

lucknow bureua