देश featured राज्य

LIVE कर्नाटक चुनाव-जेडीएस ने कांग्रेस को दिया समर्थन-बन सकती है गठबंधन सरकार

16 27 LIVE कर्नाटक चुनाव-जेडीएस ने कांग्रेस को दिया समर्थन-बन सकती है गठबंधन सरकार

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। आकंड़ो पर अगर गौर फरमाया जाए तो बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था। आर.आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था। जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था।

1 LIVE कर्नाटक चुनाव-जेडीएस ने कांग्रेस को दिया समर्थन-बन सकती है गठबंधन सरकार16 27 LIVE कर्नाटक चुनाव-जेडीएस ने कांग्रेस को दिया समर्थन-बन सकती है गठबंधन सरकार

कर्नाटक में जेडीएस की सरकार

कर्नाटक के चुनावी आकंड़ो के परिणाम में बीजेपी भले ही आगे हो पर सरकार जेडीएस की बनती दिख रही है। बता दे कि कर्नाटक में अभी तक किसी को बहुमत नहीं मिला है हालांकि शुरूआती आकंड़ो के अनुसार बीजेपी की सरकार बनती दिख रही थी और बीजेपी 118 के आकंड़े पर पहुंच गई थी लेकिन जैसे जैसे चुनावी आकंड़े सामने आ रहें है।

धीरे धीरे कर्नाटक की तस्वीर साफ हो रही है। अगर अभी के ताजा आकंड़ो की बात की जाए तो बीजेपी 118 से गिरकर 104 पर पहुंच गई है और इसी के साथ कांग्रेस 77 पर सीटों पर है और जेडीएस 38 सीटों पर और अन्य के खाते में 2 सीटें गई है।

बता दे कि कांग्रेस के सगंठन महासचिव अशोक गहलोत जेडीएस से गठबंधन करने की बात कह रहे थे जिसके लिए जेडीएस ने हामी भर दी है और कांग्रेस का समर्थन देने का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ गहलोत की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री जेडीएस का ही होगा और कांग्रेस जेडीएस को बाहर से समर्थन दे सकती है।

Related posts

पीएम मोदी ने किया मन की बात के जरिए लोगों को 52वाीं बार संबोधित, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीर सरकार में सांस्कृतिक और सूचना विभाग की अधिकारी पारुल खजुरिया का कोरोना पर खास संदेश..

Mamta Gautam

अरुणाचल में ब्रह्मोस मिसाइल के आने से घबराया चीन

bharatkhabar