featured यूपी

संजय यादव बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, राज्‍यपाल ने दिलाई शपथ

संजय यादव बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, राज्‍यपाल ने दिलाई शपथ

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव ने मुख्‍य न्‍यायाधीश पद की शपथ ले ली है। रविवार को राजभवन में उन्‍हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।

मुख्‍यमंत्री योगी भी रहे मौजूद

राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज न्‍यायमूर्ति संजय यादव को राजभवन में इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि इससे पहले 14 अप्रैल से वह बतौर कार्यवाहक चीफ जस्टिस काम कर रहे थे।

justice Sanjay yadav संजय यादव बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, राज्‍यपाल ने दिलाई शपथ

प्रेसि‍डेंट रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव को चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया है। बीते गुरुवार को केंद्रीय विधि मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के बाद उनकी नियुक्ति शपथ ग्रहण और कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी। उनका कार्यकाल 13 दिन का ही है और वह 25 जून, 2021 को रिटायर होंगे।

1986 में अधिवक्‍ता के रूप में हुए पंजीकृत

इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के चीफ जस्टिस संजय यादव का जन्म 26 जून, 1961 को हुआ। 25 अगस्त, 1986 में वह अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए। जबलपुर हाईकोर्ट में सिविल, रेवेन्यू के साथ उन्‍होंने संवैधानिक मामलों में वकालत की। मार्च, 1999 से अक्टूबर, 2005 तक संजय यादव ने सरकारी अधिवक्ता के रूप में काम किया। वह मध्य प्रदेश के डिप्टी एडवोकेट जनरल भी रहे।

इसके बाद वह 2 मार्च, 2007 को मध्य प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्यायाधीश नियुक्त हुए। फिर जनवरी, 2010 में स्थायी जज बने। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में वह दो बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे। संजय यादव 8 जनवरी, 2021 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के न्यायाधीश बने। फिर 14 अप्रैल, 2021 से वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्य कर रहे थे।

Related posts

उत्तराखंड की इन जगहों पर फटा बादल, रोकी गई बदरीनाथ की यात्रा

mohini kushwaha

UP News: यूपी रोडवेज की बसों में यात्रा करनी हुई महंगी, बढ़ाया गया किराया

Rahul

अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को सौंपी शुद्ध पेयजल एटीएम मशीन, 20 पैसे प्रति लीटर होगा पानी

Aditya Mishra