featured यूपी

UP News: यूपी रोडवेज की बसों में यात्रा करनी हुई महंगी, बढ़ाया गया किराया

UP Roadways UP News: यूपी रोडवेज की बसों में यात्रा करनी हुई महंगी, बढ़ाया गया किराया

UP News: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में यात्रा करना महंगा हो गया है। दरअसल यूपी रोडवेज की बसों में किराए में बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें :-

Jammu Kashmir: भारतीय सेना ने पेश की मिसाल, बर्फबारी में 5 किलोमीटर तक पैदल चल एंबुलेंस तक पहुंचाई गर्भवती महिला, बची जान

बसों के किराए में लगभग 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा फैसला लिया गया। वहीं, किराए में बढ़ोतरी की वजह महंगा डीजल बताया है।

UP Roadways: देखिए सरकार, यात्रियों की जान जोखिम में डालकर दौड़ाईं जा रहीं जर्जर बसें - UP Roadways Bus Run In Bad Conditions

2020 में बढ़ा गया था किराया
इससे पहले 2020 में जब बसों का किराया बढ़ाया गया था, तब बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है। अभी तक रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपये प्रति किमी था, लेकिन सोमवार से नया किराया 1.30 रुपये प्रति किमी हो गया है।

UP Roadways Update: यूपी रोडवेज ने बसों के संचालन को लेकर दिया यह बड़ा अपडेट, जानें नई टाइमिंग

वातानुकूलित बसों का भी बढ़ा किराया
वातानुकूलित बसों के किराये में भी बढ़ोतरी हुई है। जनरथ बस 3×3 का किराया 163. 86 पैसे, जनरथ बस 2×2 का किराया 193.76 पैसे, वातानुकूलित स्लीपर बस का किराया 258.78 पैसे और वॉल्वों बसों का किराया 286.14 पैसे प्रति यात्री प्रति किलो मीटर हो गया है।

Related posts

हिमाचल में उपचुनावों में हुए हार पर 22 नवंबर से पहले होगा मंथन- प्रेम कुमार धूमल

Rani Naqvi

ठेले वाले की हुई मौत, पुलिस ने अपने पैसे से कराया अंतिम संस्कार

sushil kumar

अजय कुमार लल्‍लू का दावा- इस बार बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेगी कांग्रेस

Shailendra Singh