featured देश

JNU छात्र ने CISF जवानों पर लगाए गंभीर आरोप

jnu student, allegedly beaten, cisf personnel, rajiv chowk, metro station

नई दिल्ली। जेएनयू के एक छात्र ने सीआईएसएफ के कुछ जवानों पर गंभीर आरोप लगाए है। छात्र का कहना है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के कुछ जवानों ने उनके साथ मारपीट की है और उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। छात्र का कहना है कि जवान उन्हें पाकिस्तान भेजने की धमकी दे रहे थे। लेकिन दूसरी तरफ सीआईएसएफ की तरफ से इन सभी आरोपों को खारिज किया गया है। छात्र का नाम अमन सिन्हा बताया जा रहा है।

jnu student, allegedly beaten, cisf personnel, rajiv chowk, metro station
jnu

जेएनयू के छात्र अमन सिन्हा ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। फेसबुक पर पोस्ट में छात्र ने लिखा है कि गुरुवार शाम को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान जवान ने उसके साथ मारपीट की है। छात्र का कहना है कि उसने कान में ईयरफोन लगा रखा था। लेकिन जवान के कहने के बाद उसने ईयरफोन नहीं निकाला। ईयरफोन ना निकालने से जवान खासा नाराज हो गया। ऐसे में छात्र और जवान के बीच में तीखी नोकझोंक हो गई।

छात्र का कहना है कि जवानों ने उनकी मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। छात्र का कहना है कि इस सब के बीच दूसरा जवान आ गया और अपना रोब दिखाने लगा। छात्र ने दावा किया है कि जवानों ने उसे पाकिस्तान भेजने की धमकी दी गई है। छात्र ने आगे लिखा है कि जवान उसे जबरदस्ती कार्यालय में लेकर गए, उस जगह पर कोई मौजूद नहीं था और कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ था। छात्र का दावा है कि कार्यालय में उसे बुरी तरह से पीटा गया है। वही सीआईएसएफ की तरफ से इन सभी आरोपों को खारिज किया गया है। सीआईएसएफ द्वारा कहा गया है कि छात्र को जवानों के साथ गलत व्यवहार करने के लिए सिर्फ माफीनामा लिखने के लिए कहा गया था। सीआईएसएफ का कहना है कि जवानों ने छात्र के साथ कोई भी मारपीट नहीं की है।

Related posts

शराब पिलाकर दोस्त का गला रेता, पत्नी से दोस्ती के आरोप में जानलेवा हमला

Shailendra Singh

 उत्तर प्रदेश के इटावा में ट्रक ने एक पिकअप को मारी टक्कर, हुआ बड़ा हादसा, छह लोगों की मौत

Rani Naqvi

पीएम मोदी का सिद्धार्थनगर दौरा स्थगित, जानिए इसके पीछे की वजह   

Shailendra Singh