featured बिज़नेस

लॉकडाउन में जियो फ्री में दे रहा 2 जीबी रोजाना का डाटा, बिना पैसे खर्च किए आपको करना होगा बस ये काम..

jio 2 लॉकडाउन में जियो फ्री में दे रहा 2 जीबी रोजाना का डाटा, बिना पैसे खर्च किए आपको करना होगा बस ये काम..

कोरोना के चलते दुनिया के साथ देश में लगा लॉकडाउन लोगों को परेशान किए हुए है। घर में रह-रहकर बोर हो चुके लोगों की बस आखिरी और एक मात्र उम्मीद नेट है। क्योंकि भारत में यूथ की संख्या बहुत अधिक है और टेलीकॉम कंपनियों को बहुत अच्छे से पता है, कि आज कल लोगों को मनोरंजन करना हो या काम वो इंटरनेट का ही सराहा ले रहे हैं।

jio 3 1 लॉकडाउन में जियो फ्री में दे रहा 2 जीबी रोजाना का डाटा, बिना पैसे खर्च किए आपको करना होगा बस ये काम..
घरों में बैठकर लोग ऑफिस के काम के साथ मनोरंजन के नये-नेय रास्ते भी तलाश रहे हैं।
इसबीच टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा बना चुकी रिलायंस की जियो कंपनी के अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है।

कंपनी ने दोबारा जियो डाटा पैक को लॉन्च किया है। इस पैक के तहत उपभोक्ताओं को मुफ्त में चार दिन के लिए रोजाना 2 जीबी डाटा अतिरिक्त मिलेगा।

जियो ने 27 अप्रैल से अपने यूजर्स को जियो डाटा पैक देना शुरू किया था। यूजर्स को इस पैक में चार दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिला है। खास बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ा है।

https://www.bharatkhabar.com/finance-minister-nirmala-sitharaman-has-now-replied-to-rahuls-attack-what-to-say/
ऑफर का फायदा कैसे उठाएं?
कंपनी ने इस प्लान को सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए पेश किया है। ऐसे में यूजर्स का चुनाव रैंडम तरीके से किया जा रहा है। अगर आप भी इस ऑफर को पाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए माय जियो एप में जाकर डाटा पैक की उपलब्धता को चेक करना होगा।
अगर कंपनी ने आपको लक्की यूजर्स में चुना होगा तो आपको बिना पैसे खर्च किए ऑफर मिल जाएगा।

Related posts

प्रणब मुखर्जी की प्रशंसा करते हुए भावुक हुए पीएम, बोले पिता की तरह रखा ख्याल

Rani Naqvi

जेएनयू के चार स्टूडेंट्स को कैंपस के अंदर पकौड़ा तलना पड़ा भारी

Rani Naqvi

अशोक सिंघल की स्मृति में लखनऊ में बनेगी गौशाला

Shailendra Singh