featured देश

धर्म, प्यार चढ़ा परवान और युवक की पीट-पीटकर हत्या

jharkhan धर्म, प्यार चढ़ा परवान और युवक की पीट-पीटकर हत्या

गुमला। भारत में धर्म निरपेक्षता के दावे कितने की बड़े क्यों ना हो लेकिन जब बात हिंदु-मुस्लिम समुदाय में शादी की आ जाए तो धार्मिक निरपेक्षता जमीनी स्तर पर लागू नहीं होती। कोई भी मुस्लिम युवक अगर किसी हिन्दु लडकी से शादी करना चाहे तो उसे अपनी जान की बाजी खेलने के लिए तैयार रहना पड़ता है अगर ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ताजा मामला झारखण्ड के गुमला जिले का हैं। जहां पर एक मुस्लिम युवक को कथित तौर पर एक हिंदू लड़की से प्यार करने के कारण बुरी तरह से पीटा।

jharkhan धर्म, प्यार चढ़ा परवान और युवक की पीट-पीटकर हत्या

पीट-पीटते युवक की हालत इतनी गंभीर हो गई कि वो मौत की आगोश में सो गया। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरूआती तफ्तीश में उन्होंने लड़की के बयानों के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन कुमार झा ने मीडिया के अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि शुरूआती छानबीन में पता चला है कि किसी अन्य समुदाय की अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमते देखे जाने के बाद मोहम्मद शालिक को पीट-पीटकर मार डालने का मामला अब तक स्पष्ट हो पाया है।

एसपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे और उन्होंने शालिक को लड़की से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी लेकिन प्यार किसी भी धर्म की बंदिशों को नहीं मानता है शालिक ने भी ऐसा ही किया है। गुमला पुलिस थाने की सीमा में आने वाले सोसो मोड़ पर शालिक को फिर इस 15 साल की लड़की के साथ देखकर स्थानीय लोगों ने लड़की के सामने ही शालिक को कथित रूप से खंभे से बांध दिया, और बुरी तरह पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

Related posts

LoC पर पाकिस्तान को मिला करारा जवाब

Pradeep sharma

आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के बाद अब कर्नाटक सरकार ने घटाया वैट

rituraj

पढ़िए आरुषि हत्याकांड की पूरी केस हिस्टरी….

Breaking News