दुनिया

स्कॉटहोम में भारतीय दूतावास के पास ट्रक ने भीड़ को रौंदा, 4 की मौत

stockholm attack स्कॉटहोम में भारतीय दूतावास के पास ट्रक ने भीड़ को रौंदा, 4 की मौत

स्कॉटहोम। स्वीडन से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भारतीय दूतावास के पास एक ट्रक ने भीड़ को रौंदते हुए डिपार्टमेंटल स्टोर में जा घुसा। इस घटना से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।

stockholm attack स्कॉटहोम में भारतीय दूतावास के पास ट्रक ने भीड़ को रौंदा, 4 की मौत

इस हादसे को स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफेन लोफवेन ने आतंकी हमला करार दिया है तो वहीं भारत के प्रधानमंत्री ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, स्कॉटलैंड में हुए हमले की निंदा करते है। मृतकों के परिवार के साथ हम लोगों की संवेदना है और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में स्वीडन के साथ भारत मजबूती से खड़ा है।

 

इसके साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि स्वीडन में भारतीय दूतावास से संपर्क में हैं। यह हमला भारतीय दूतावास के बेहद करीब हुआ। फिलहाल सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।

वहीं ऐसी खबरें आ रही है कि जिस ट्रक से कई लोगों की मौत हो गई वो अगवा किया हुआ था, और उसे उसी दिन सुबह चुराया गया था। इस हमले के बाद शहर में मेट्रो और ट्रेन सेवा को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है और इलाके को खाली करा दिया गया है।

Related posts

कश्मीर को अफगान शांति प्रक्रिया से जोड़ना पाक की नापाक हरकत: अफगानिस्तान

bharatkhabar

अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों 33 आतंकवादी को मार गिराया

Anuradha Singh

ओबामा शिकागो में कर रहे है विदाई भाषण की तैयारी

Anuradha Singh