देश

जर्मनी के ऊपर से गुजर रहा था प्लेन, अचानक ATC रूम से टूट गया संपर्क

jet airways जर्मनी के ऊपर से गुजर रहा था प्लेन, अचानक ATC रूम से टूट गया संपर्क

मुंबई। मुंबई से लंदन के लिए जा रही जेट एयरवेज के एक विमान का संपर्क अचानक एटीसी से टूट गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त विमान का संपर्क एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से टूट उस समय विमान जर्मनी के ऊपर से गुजर रहा था। एटीसी से संपर्क टूटने के बाद प्रशासन को लगा कि कहीं प्लेन हाइजैक हो गया हो जिसके कारण उन्होंने तुरंत जर्मन एयरफोर्स के दो फाइटर जेट्स को इसकी तलाश में उड़ाया गया।

jet airways जर्मनी के ऊपर से गुजर रहा था प्लेन, अचानक ATC रूम से टूट गया संपर्क

जेट के इस विमान में 300 से ज्यादा यात्री सवार थे। किसी आपात स्थिति की आशंका में जर्मन वायुसेना ने इस बोइंग-777 विमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो लड़ाकू विमानों को रवाना कर दिए थे। अस बारे में रविवार को जेट एयरवेज की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया है कि इस फ्लाइट के क्रू को भारतीय हवाई सुरक्षा नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की जांच पूरी होने तक काम पर जाने से रोक दिया गया है।

कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि 16 फरवरी, 2017 को जेट एयरवेज की मुंबई से लंदन हीथ्रो फ्लाइट 9W 118 का जर्मन हवाई क्षेत्र में स्थानीय एटीसी से थोड़ी देर के लिए संपर्क भंग हो गया था। जर्मन शहर कोलोन के पास इसका संपर्क एटीसी से टूट गया। लेकिन कुछ ही मिनटों के अंदर विमान का संपर्क बहाल हो गया। ऐहतियात के तौर पर जर्मन वायुसेना ने फ्लाइट और इसके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने विमानों को तैनात किया था। 330 यात्रियों और 15 क्रू मेंबर्स के साथ विमान लंदन में सुरक्षित उतरा।

Related posts

Film City Noida पर सीएम योगी दिखें कांफिडेंट, फिल्मी कलाकारों संग की बैठक

Trinath Mishra

हिमाचल में की गई सबसे ऊंची आइस स्केटिंग रिंक की स्थापना, कृषि राज्य मंत्री करेंगे उद्धाटन

Trinath Mishra

सड़क विक्रेताओं के स्थान को व्यवस्थित करने के लिए एमसीडी करेगा सर्वेक्षण: केजरीवाल

Trinath Mishra