हेल्थ

गर्भावस्था में जीका होने से शिशु को हो सकता है खतरा

obesity in pregnency गर्भावस्था में जीका होने से शिशु को हो सकता है खतरा

नई दिल्ली। गर्भधारण की शुरुआती अवस्था में जीका वायरस से संक्रमण से महिलाओं के बच्चों को माइक्रोसेफैली होने की आशंका ज्यादा रहती है। इस बीमारी में बच्चों के सिर असामान्य रूप से छोटे हो जाते हैं। रोग नियंत्रण व रोकथाम रुग्णता एवं मृत्यु दर के संबंध में अमेरिकी केंद्र द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया में 31 जनवरी से लेकर नवंबर मध्य तक सबसे ज्यादा 476 ऐसे मामले सामने आए हैं, जो इसी अवधि में पिछले साल (2015) के मुकाबले चार गुना ज्यादा है।

obesity-in-pregnency

इन मामलों में 432 बच्चे जीवित पैदा हुए, जबकि 44 बच्चों की गर्भावस्था के दौरान मौत हो गई। हालांकि, अमेरिकी सीडीसी ने पूरे गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को एहतियात बरतने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी है।

Related posts

Coronavirus India Update: कोरोना पर ब्रेक, बीतें 24 घंटे में 58,077 नए केस, संक्रमण दर 3.89%

Neetu Rajbhar

कोरोना का घर में ही करें इलाज, सबसे जरूरी है Pulse Oximeter, जनिए कैसे करता है काम?

Saurabh

मुसीबत के इस दौर में क्या आप कोरोना को खाना पसंद करेंगे?

Mamta Gautam