दुनिया

केन्या में तेल टैंकर में विस्फोट से 33 लोगों की मौत

kenya केन्या में तेल टैंकर में विस्फोट से 33 लोगों की मौत

नैरोबी। केन्या के नवशा शहर में तेल के एक टैंकर की वहां से जा रहे दूसरे वाहनों से टकराने के कारण हुए विस्फोट में 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ईकाई ने रविवार को बताया कि दुर्घटना नाकुरु-नैरोबी सड़क पर शनिवार रात 9.30 बजे हुई।

kenya

उपायुक्त इसाक मासिंदे ने कहा कि वाहन चालक ने तेल टैंकर पर नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण टैंकर करै इलाके में अन्य वाहनों से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि टकराने के तुरंत बाद टैंकर में विस्फोट हो गया और अन्य वाहन आग की चपेट में आ गए। वाहनों में यात्री भी मौजूद थे।

Related posts

अमेरिका के राष्ट्रपति बने ‘डोनाल्ड ट्रंप’ फायदे में है भारत

Rahul srivastava

ईद स्पेशल: जाने ईद के बारे में कुछ खास बातें

Rani Naqvi

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24 करोड़

Neetu Rajbhar