featured वायरल

कॉलेज में जींस और कलरफुल कपड़ों में नहीं आ सकेंगी छात्राएं !

Girls कॉलेज में जींस और कलरफुल कपड़ों में नहीं आ सकेंगी छात्राएं !

भोपाल। लड़कियों के पहनावे को लकर देश में पहले से ही कई विवदित बयान सामने आए है, पर हर बार इसे अशिक्षा और गूढ़ मानसिकता बताकर टाल दिया गया है। हरियाणा की खाप पंचायत ने पहले ही लड़कियों के पहनावे को लेकर आपत्तियां जताई हैं, इसी क्रम में आज भोपाल के एक कॉलेज ने भी पहनावे को लेकर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि एक जनवरी से कॉलेज में लड़कियां जीन्स और कलरफुल कपड़े पहनकर नहीं आ सकेंगी।

girls

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सरोजनी नायडू पीजी कॉलेज ने एक जनवरी से लड़कियों को जींस और कलरफुल कपड़े पहनने से प्रतिबंधित कर दिया है। कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि अब से लड़कियों को निर्धारित ड्रेस सलवार और कुर्ते में आना होगा। कॉलेज ने साथ ही नोटिस भी लगाया है कि 1 जनवरी से पिंक और ब्राउन स्ट्राइप्स वाले कुर्ते को हल्के ब्राउन कलर की सलवार के साथ पहनकर आना होगा।

इस बावत कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है कि जो फैसला लिया गया है वो बच्चों द्वारा लिखित फीडबैक के आधार पर है।कॉलेज के इस फैसले का फाइनल इयर के छात्रां ने विरोध भी किया है, इसको लेकर छात्रों का कहना है कि इस फैसले के खिलाफ सभी छात्र हैं।

Related posts

लखनऊ: वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सभासद की अनोखी पहल, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

सुब्रत रॉय समेत 14 लोगों की गिरफ्तारी के लिए MP पुलिस पहुंची लखनऊ

Neetu Rajbhar

आरक्षण पर बांग्लादेश में भी बवाल, पुलिस कार्रवाई में 100 छात्र घायल

lucknow bureua