Breaking News featured देश

जयललिता की करीबी शशिकला बनी AIADMK की महासचिव

SHASHIKALA जयललिता की करीबी शशिकला बनी AIADMK की महासचिव

चेन्नई। एआईएडीएमके की आम परिषद की बैठक में गुरुवार को शशिकला पुष्पा को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का औपचारिक उत्तराधिकारी चुन लिया गया। अगले वर्ष दो जनवरी को शशिकला पुष्पा पार्टी महासचिव का पद संभालेंगी।

SHASHIKALA जयललिता की करीबी शशिकला बनी AIADMK की महासचिव

आज तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके की पहली जनरल काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से जया की करीबी रहीं शशिकला को पार्टी का महासचिव चुना गया। गुरुवार सुबह से ही चेन्नई के वानगरम में एआईएडीएमके की बैठक को लेकर गहमागहमी रही। इस बैठक में शशिकला के नाम पर मुहर लगी। बैठक में आम सभा के 2770 सदस्य एवं कार्यकारी परिषद के 280 सदस्य शामिल रहे। जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, कैबिनेट मंत्री एम. थंबीदुरई और पार्टी विधायक भी मौजूद रहे।

इससे पहले, पार्टी बैठक में 14 प्रस्तावों को जनरल काउंसिल में रखा गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिवंगत नेत्री के प्रति श्रद्धांजलि दिए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

बुंदेलखंड : अब बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरा

bharatkhabar

सरकार ने राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा, नागेश्वर को दी गई जिम्मेदारी

mahesh yadav

आज गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, महात्मा गांधी म्यूजियम कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

mahesh yadav