featured देश

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को जावेद अख्तर ने बताया अपने समाज का दुश्मन

Javed Akhtar मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को जावेद अख्तर ने बताया अपने समाज का दुश्मन

मुंबई। अपने विचारों को लेकर मुखर रहने वाले जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर ने तुरंत तलाक प्रणाली को न्यायोचित ठहराने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की निंदा की है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शुक्रवार को ‘तीन तलाक’ और बहुविवाह की प्रथा का बचाव किया था और बहुविवाह प्रथा पर जोर देते हुए इसे सामाजिक जरूरत और आर्शीवाद एवं महिलाओं के लिए अभिशाप नहीं बताया था।

Javed Akhtar

जावेद ने शनिवार को ट्वीट किया, “मैं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। वह अपनी समुदाय के ही सबसे बुरे दुश्मन हैं।”

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई अपनी याचिका में इस बोर्ड ने कहा है कि अगर पति के पास बहुविवाह का विकल्प नहीं उपलब्ध है, तो वह अपनी मौजूदा पत्नी को तलाक दे सकता है या अवैध संबंध में शामिल हो सकता है। शादी तलाक और रखरखाव से संबंधित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के बारे में स्वयं संज्ञान लेते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि सामाजिक ताने-बाने के लिहाज से एक गैरकानूनी अवैध संबंध दूसरी कानूनी पत्नी से ज्यादा हानिकारक है।

पति से तलाक लेने के लिए शरिया अधिकार देने का बचाव करते हुए बोर्ड ने कहा कि पुरुषों में निर्णय लेने की बहुत शक्ति है। वे भावनाओं को नियंत्रित कर लेते हैं और जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेते हैं।

Related posts

RJD नेता रघुवंश प्रसाद का बीजेपी से सवाल कहा, कीमती जमीन खरीदने के लिए पैसे कहां से आए?

Ankit Tripathi

 उत्तराखंड में गंगा की रक्षा के लिए एक्ट बनाने को लेकर अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती का मुद्दा संसद में गूंजा

Rani Naqvi

आज से लागू बिहार में लॉकडाउन-5, इन नियमों के खिलाफ जाना पड़ेगा मंहगा

Rani Naqvi