September 23, 2023 12:16 pm
देश भारत खबर विशेष शख्सियत

जनता का एक एक वोट देशद्रोही और आतंकवादियों के लिए गोली का काम करेगा: नरेश वशिष्ठ

naresh vashistha जनता का एक एक वोट देशद्रोही और आतंकवादियों के लिए गोली का काम करेगा: नरेश वशिष्ठ
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं तेलंगाना व गोवा के राज्य प्रभारी ने मीडिया से बातचीत में कहा की पिछले पाँच साल में दुनिया में भारत का लोहा माना है वो प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही सम्भव हो पाया है। आतंकवादी के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेन्स की नीति का ही परिणाम है मोदी सरकार से पहले देश का कोई भी भाग सुरक्षित नहीं था लोगों में भय का माहौल था पिछले पाँच सालों में एक भी आतंकवादी घटना नहीं घटी, कही दंगे नहीं हुए लोग शांति से रह रहे है।

वशिष्ठ ने बताया की ये पहली सरकार है जिसने किसानो के लिए मिट्टी की जाँच, बीज, खाद, पानी से लेकर फ़सल बेचने तक का इंतज़ाम किया है। और सरकार बनने पर सभी किसानो को 2000 रुपए दिए जाएँगे। वशिष्ठ ने पुछने पर बताया की गठबन्धन सिर्फ़ मोदी को रोकने के लिए बना है । उन्हें डर है की मोदी के फिर प्रधानमंत्री बनते ही ये जेल के पीछे होंगे। कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनो जगह से हार रहे है और पार्टी 20 सीटों पर सिमट जाएगी। देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ये बच्चा बच्चा जानता है सारा विपक्ष इस बात की लड़ाई लड़ रहा है की अगला नेता कौन होगा।

उन्होंने कहाँ की देश में मोदी सरकार ने पाँच सालों में दलालों को या तो अंदर कर दिया या कोई और धन्धा करने लगे। भ्रष्टाचारीयो के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की और युवाओं व वेरोज़गारो को नए अवसर प्रदान किए चाहे वो स्किल इंडिया हो मुद्रा लोन हो। पहली वार किसी सरकार सभी वर्ग ख़ुश है।

Related posts

एम. करुणानिधि: अंतिम दर्शन के लिए उमडी भीड़, भगदड़ में 40 लोग घायल

mahesh yadav

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में निधन, पीएम समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Rani Naqvi

15 अगस्त को लेकर देश में हाई अलर्ट,दहशतगर्दों की एक और नापाक हरकत बेनकाब

rituraj