उत्तराखंड

गजब: रजिस्ट्रेशन के बिना ही पानी में चलाया जा रहा था रेस्टोरेंट, डूब गया

floating restaurent गजब: रजिस्ट्रेशन के बिना ही पानी में चलाया जा रहा था रेस्टोरेंट, डूब गया

एजेंसी, देहरादून। टिहरी झील में तैरता रेस्टोरेंट डूबने के मामले में भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर सवा दो साल में पानी में साहसिक गतिविधियों के संचालन को लेकर नियम न बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिना तकनीकी विशेषज्ञ परीक्षण और पंजीकरण के नैनीताल, ऋषिकेश और टिहरी क्षेत्र में खेल गतिविधियां कैसे संचालित हो रही हैं?
कांग्रेस भवन में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में धस्माना ने कहा कि राज्य में गंगा, यमुना, शारदा, पिंडर में एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स के लिए कोई कानून नहीं। इन्लैंड वेसेल्स एक्ट 1917 व संशोधित एक्ट 2007 के अनुरूप अभी तक उत्तराखंड में कोई प्राधिकरण भी नहीं है। राज्य में बोट, फ्लोटिंग हट्स, रेस्टोरेंट समेत तमाम वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को रेगुलेट करने का कोई सिस्टम नहीं है। देश में गोवा में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स एकमात्र संस्था है। इससे सहयोग लेने के भी प्रयास नहीं हुए।
बिना पंजीकरण कैबिनेट कैसे : कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि 16 मई 2018 को सरकार ने कैबिनेट बैठक का आयोजन तैरता रेस्टोरेंट में किया। उस समय भी रेस्टोरेंट का कोई लाइसेंस, पंजीकरण नहीं था। पूरी कैबिनेट की जान को जोखिम में डाला गया। अभी तक सरकार राज्य में कोई व्यवस्था नहीं बना पाई। सिर्फ अपनी नाकामी का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ने तक सीमित है।
कांग्रेस ने माना तैरता रेस्टोरेंट घपला : भाजपा
देहरादून। तैरता रेस्टोरेंट पर कांग्रेस के हमले के बाद भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के बयानों ने सिद्ध कर दिया है कि घपला उनके शासन में हुआ। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. देवेंद्र भसीन ने कहा कि मरीन रेस्टोरेंट घपले में अब हर पहलू पर जांच होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मान लिया है कि बोट का निर्माण उनकी सरकार के समय हुआ, पर कांग्रेस ने इस बात का जवाब नहीं दिया कि इसका निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम को क्यों दिया गया। यही नहीं निगम ने यह काम बिना उचित अनुभव वाली कंपनी को आगे क्यों सौंप दिया। इसके बाद जब इसका निर्माण हो गया तो उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने बिना सही जांच के इसे प्रमाणपत्र क्यों जारी कर दिया। भसीन के अनुसार, कांग्रेस कह रही है कि उनकी सरकार के पास ऐसी बोट चलाने की एनओसी नहीं थी इसलिए उन्होंने इसे नहीं चलाया। -हिन्दुस्तान

Related posts

International Tiger Day : बाघ जागरूकता को लेकर फियरलेस बाघ नाम से फोटो प्रदशर्नी का आयोजन

Rahul

ग्रामीण इलाकों में भू-अधिग्रहण पर मिलेगा अब दोगुना मुआवजा

piyush shukla

13 नवम्बर से अमित शाह देवभूमि में करेंगे चुनावी जंग का आगाज़

piyush shukla