जालांधर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मिलकर करतारपुर में जंग-ए-आजादी यादगार के दूसरे चरण का उद्घाटन करते हुए इसे पंजाब की जनता को समर्पित कर दिया। उद्घाटन के बाद सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्मारक राज्य में पर्यटन क्षेत्र को एक बड़ा प्रोत्साहन देगा और विश्व पर्यटन के नक्शे पर करतारपुर का नाम आएगा। उन्होंने कहा कि ये स्मारक आज की नौजवान पीढ़ी को वीर, देशभक्ति और बलिदान की समृद्ध विरासत से अगवत कराने के साथ-साथ भारत की स्वतंत्रता के पीछे की प्रेरण शक्ति से भी रूबरु करवाएगा। 2016 11largeimg09 Wednesday 2016 014754422 जांलधर में बना जंग-ए-आजादी स्मारक, सीएम ने किया उद्घाटन

सीएम ने कहा कि ये स्मारक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की विशेषताओं पर प्रकाश डालेगा। बता दें कि सरकार बनने के बाद कैप्टन का ये दूसरा जालंधर दौरा है। बता दें कि ये स्मारक 1849 में सिख शासन स्थापित होने से लेकर 1947 में आजादी मिलने तक की अहम घटनाओं को समेटे हुए हैं। इस स्मारक महान स्वतंत्रता सेनानियों को उत्कृष्ट श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश को ब्रिटिश साम्राज्य के शासन से मुक्त करवाने के लिए बलिदान दिया था। इससे पहले सरकार ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए लोगों की याद में एक स्मारक और मनसा जिले के जोगा गांव में मारी गई गायों का एक स्मारक बनाने का फैसला किया है।