Breaking News दुनिया

जमात नेता मीर कासिम अली को युद्ध के अपराधों के लिए दी गई फांसी

mir quasem ali जमात नेता मीर कासिम अली को युद्ध के अपराधों के लिए दी गई फांसी

ढाका। बांग्लादेश ने युद्ध के अपराधों का दोषी ठहराए जाने वाले इस्लाम पार्टी जमात ए इस्लामी के नेता मीर अली कासिम को फांसी दे दी है। मौजूदा सरकार द्वारा गठित एक विशेष अपराध न्यायालय ने उन्हें 45 साल पहले बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई के दौरान किए गए युद्ध अपराधों के लिए दोषी करार दिया था। मीर कासिम अली बांग्लादेश के छठे बड़े नेता हैं।

mir quasem ali

सूत्रों के अनुसार मीर अली कासिम को दोषी ठहराते हुए अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि उनके नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना के समर्थकों ने चिटगांव में कत्लेआम किया था। इस पूरे मामले को लेकर मौजूदा सरकार के आलोचकों का कहना है कि सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए अदालत का सहारा ले रही है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में 63 वर्षीय मीर कासिम अली की फांसी की सजा को बरकरार रखा था। कासिम समाचार पत्र के मालिक और जमात ए इस्लामी पार्टी को आर्थिक सहायता देने वालों में से रहे हैं। उनके विरुद्ध पाकिस्तान से युद्ध के समय स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वालों को यातनाएं देने और उन्माद फैलाने का आरोप था। पूर्वी पाकिस्तान 1971 में पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश बना था।

Related posts

दिल्ली : आरकेपुरम में चोरी करने आए युवक की छत से गिरकर मौत

Breaking News

डॉक्टरों की पिटाई से मच गया हाहाकार, हड़ताल पर बैठे कर्मी

Aditya Mishra

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया कार्बी और डिमासा भवन का शिलान्यास

bharatkhabar