featured Breaking News देश

जेटली ने जापान में कहा: ज्यादा मुनाफे के लिए भारत आएं

Arun jaitly जेटली ने जापान में कहा: ज्यादा मुनाफे के लिए भारत आएं

नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था वृद्धि की दिशा में अग्रसर है और ज्यादा मुनाफा चाहने वाले निवेशकों को अपना धन बुनियादी ढांचा और विनिर्माण क्षेत्र में लगाना चाहिए। यह बात 6 दिवसीय यात्रा पर जापान गए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कही है।

Arun jaitly

अरुण जेटली कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वृद्धि की दिशा में बढ़ रहा है और ज्यादा मुनाफा चाहने वाले निवेशकों को अपना धन भारत में निवेश करना चाहिए। वित्त वर्ष 2015-16 में आर्थिक वद्धि दर 7.6 प्रतिशत और मुख्य बुनियादी ढांचा क्षेत्र का उत्पादन 8.4 प्रतिशत के चार साल के उच्चतम स्तर पर रहने के बीच जेटली ने कहा कि ये छिट-पुट आंकड़े नहीं हैं। इस पैटर्न के विश्लेषण से अर्थव्यवस्था में निहित मजबूती जाहिर होती है।

जापान-इंडिया व्यापार सहयोग सम्मेलन समिति द्वारा आयोजित बैठक के दौरान जेटली ने कहा कि विश्व में वृद्धि का पैटर्न लौटने पर उपभोक्ता व्यय बढ़ेगा। उम्मीद है मानसून भी बेहतर होगा और भारत में जो रुझान दिखा है वह और बेहतर हो सकता है। हम तेजी की ओर से अग्रसर हैं, यह स्पष्ट दिखता है।

Related posts

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में फटा बादल, सेराघाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट हुआ क्षतिग्रस्त

rituraj

दिवाली पर पटाखे और प्रदूषण

Pradeep sharma

सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी लड़के को माता-पिता से मिलाने का फैसला किया

Rani Naqvi