दुनिया

इटली के नए प्रधानमंत्री को संसद में दूसरा विश्वास मत हासिल

Pm itly इटली के नए प्रधानमंत्री को संसद में दूसरा विश्वास मत हासिल

रोम| इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंटीलोनी के नए मंत्रिमंडल ने बुधवार को दूसरा विश्वास मत भी हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पाओलो औपचारिक रूप से सत्तासीन हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह वोटिंग ऊपरी सदन में हुआ, जहां विश्वास मत के पक्ष में 169 और इसके खिलाफ 99 मत पड़े।

pm-itly

संसद के निचले सदन में मंगलवार शाम को मंत्रिमंडल ने पहले ही विश्वास मत को मंजूरी दे दी थी। इस दौरान इसके पक्ष में 368 वोट और विरोध में 105 वोट पड़े थे। गेंटीलोनी ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मात्तेओ रेन्जी की जगह पदभार संभाला है। मात्तेओ ने संविधान में संशोधन पर हुए जनमत संग्रह में बड़ी हार के बाद सात दिसंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था।

Related posts

पीएम ने अफ्रीका में भारत-जापान साझेदारी एवं डिजिटल पार्टनरशिप सेमिनार को संबोधित किया

mahesh yadav

उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक मिसाइलें दागी, जाने क्या है किम जोंग की रणनीति

Neetu Rajbhar

ट्रंप के ट्वीट पर ‘वैनिटी फेयर’ की सदस्यता में भारी इजाफा

Rahul srivastava