Breaking News featured देश

नोएडा के एक्सिस बैंक में IT की छापेमारी, 40 खातों में 60 करोड़ रुपए जमा

AXIS BANK नोएडा के एक्सिस बैंक में IT की छापेमारी, 40 खातों में 60 करोड़ रुपए जमा

नोएडा। नोटबंदी के बाद से देशभर में लगातार छापेमारी का दौर जारी है। गुरुवार को नोएडा के सेक्टर 51 सेक्टर में एक्सिस बैंक की शाखा पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। जिसमें 20 फर्जी खाते मिले है और करीबन 40 खातों में 60 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा कराई गई। इसके साथ ही इस बात का खुलासा हुआ है कि फर्जी खाते के कंपनियों के मालिक दिहाड़ी के मजदूर निकले। नोएडा के अलावा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोहिनूर क्राफ्ट्स ब्रास एक्सपोर्टस हाउस और लखनऊ के नीलकंड स्वीट्स के 8 दुकानों पर छापेमारी की गई है।

axis-bank

बता दें कि बुधवार को भी कई जगह रेड की गई थी जिनमें दिल्ली, चंडीगढ़, गोवा और तमिलनाडु में करोड़ों रुपए के नए और पुराने नोट बरामद किए गए। इस छापेमारी में इनकम टैक्स, प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली पुलिस की टीम भी शामिल है। लेकिन इन सभी छापेमारी के दौरान जिस बैंक का नाम सबसे ज्यादा सामने आया है वो एक्सिस बैंक है। कुछ दिन पहले भी इस बैंक के 2 मैनेजर को गिरफ्तार किया था जिनके पास से 40 करोड़ रुपए बरामद किए थे और चांदनी चौक एरिए से रेड के दौरान 44 फर्जी खाते सामने आए जिनमें 450 करोड़ रुपए जब्त किए।

 

 

Related posts

K Viswanath Passed Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंडरी एक्टर-फिल्ममेकर के विश्वनाथ का निधन

Rahul

आपसी फूट से तीन धड़ों में बंटती दिख रही है ‘आप’!

Rahul srivastava

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में हिली धरती, 4.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता

Rahul