Breaking News दुनिया

क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए इस्राइल और फिलिस्तीन का अलग रहना आवश्यक : बोरिश

boris johnson क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए इस्राइल और फिलिस्तीन का अलग रहना आवश्यक : बोरिश

लंदन। ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने आपातकालिन संकटों के बीच अलग हुए इस्राइल और फिलीस्तीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए इस्राइल को फिलिस्तीन से अलग ही रहना चाहिए। बता दें कि गुरुवार को बालफोर घोषणापत्र को 100 साल पुरे हो रहे हैं। बालफोर घोषणापत्र एक 67 शब्दों का पत्र है जोकि उस समय के विदेश मंत्री आर्थर बालफोर ने लिखा था। इस पत्र में फिलिस्तीन में यहुदियों के लिए अलग से एक राष्ट्र की मांग की गई थी।

boris johnson क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए इस्राइल और फिलिस्तीन का अलग रहना आवश्यक : बोरिश

इस पत्र के सौ साल साल होने के मौके पर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेचन्याहू लंदन जाएंगे। वहीं अगर देखा जाए तो ये बात आजतक विवाद का कारण बनी हुई है कि सिलसिलेवार घटनाक्रम के चलते इस्राइल का गठन हुआ था। इस दौरान लाखों फिलिस्तीनी विस्तापित हुए और दोनों समुदायों के बीच में कलहा भी जारी रही।

इस मामले के सौ साल होने को लेकर बोरिश ने कहा कि मुझे गर्व है कि इस्राइल के गठन में ब्रिटेन की भागिदारी थी। उन्होंने कहा कि ये पत्र एक महान राष्ट्र के गठन का सार्थक है। बोरिश ने बताया कि बालफोर घोषणापत्र में कई बिंदु पूरी तरह से कार्यान्वयन नहीं हैं। इन बिंदुओं में शामिल है गैर यहुदी समुदाय की रक्षा का अधिकार। उन्होंने कहा कि लंदन दो देशों के बीच के समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है।

Related posts

परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र को मिलीं तीन दिन की कस्टडी पैरोल, जेल से होगा होटल शिफ्ट

Trinath Mishra

Fatehpur: नगर पालिका की सड़क पर आ गई दरार, कहां हैं जिम्मेदार

Aditya Mishra

सुषमा स्वराज ने कहा, ‘महात्मा गांधी, मंडेला ने भेदभाव का सामना कर रहे लोगों में उम्मीद जगाई’

rituraj