featured दुनिया

Israel and Hamas War: इजरायली सेना के हवाई हमले में हमास के टॉप कमांडर की मौत

images 3 Israel and Hamas War: इजरायली सेना के हवाई हमले में हमास के टॉप कमांडर की मौत

Israel and Hamas War: इजराइल और हमास के 11 दिनों से जंग जारी है। दोनों ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इजरायली सेना के हवाई हमले में हमास का टॉप कमांडर की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें :-

Meerut News: मेरठ में हुए विस्फोट की जांच में जुटी ATS, विस्फोटक सामग्री मिलने की पुष्टि

इसको लेकर चरमपंथी संगठन हमास के मिलिट्री विंग ने कहा है कि सेंट्रल गाजा पट्टी में इजरायली सेना के हवाई हमले में उसके शीर्ष कमांडरों में से एक की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट ने यह जानकारी दी है। हमास ने बताया कि अयमान नोफ़ल उर्फ अबू मोहम्मद बमबारी में मारे गए हैं। वह अब तक के सबसे हाई-प्रोफाइल शख्स हैं।

इजरायली रक्षा मंत्री ने हमास को दी चेतावनी
वहीं, दूसरी ओर इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चरमपंथी संगठन हमास को चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा, ‘हमास के सदस्यों के पास 2 विकल्प हैं, बिना शर्त आत्मसमर्पण करें या मर जाएं।’

इजरायल पीएम से मिलेंगे जो बाइडेन
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के तेल अवीव की यात्रा के लिए रवाना होंगे। बाइडेन ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। उन्होंने कहा, “बुधवार को, मैं हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल की यात्रा करूंगा।”

आपको बता दें इजरायल में मरने वालों की संख्या 1,400 है और लगभग 3,500 घायल हैं। इसके अलावा गाजा पट्टी में रहने वाले फलस्तीनियों की मरने वालों की संख्या 2800 है और करीब 11 हजार लोग बुरी तरह से घायल हैं।

Related posts

बडगाम में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, रुक-रुक हो रही है फायरिंग

shipra saxena

पंजाब सरकार द्वारा गन्ने के भाव में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

Rani Naqvi

Uttarakhand Foundation Day 2022: आज है उत्तराखंड का स्थापना दिवस, जानें इतिहास

Rahul