दुनिया Breaking News

आईएस के नए वीडियो में दिखे ढाका कैफे के हमलावर

ISIS आईएस के नए वीडियो में दिखे ढाका कैफे के हमलावर

ढाका। ढाका कैफे के पांच हमलावरों को दिखाने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक नए वीडियो में एक जुलाई को हुए हमले को सही ठहराया गया है और बांग्लादेश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और राजनीतिक नेतृत्व की निंदा की गई है। 15 मिनट के वीडियो संदेश शुक्रवार को जारी किया गया, जो बांग्ला और अरबी भाषा में हैं। आतंकी संगठन ने सीरिया और इराक में आईएस लड़ाकों के उत्पीड़न का बदला लेने के लिए जिहादियों से धर्मत्यागी और नास्तिक लोगों के खिलाफ हमला करने का आह्वान किया है।

isis

समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, आईएस के सशस्त्र जिहाद में शामिल होने का विरोध करने के लिए इस्लामिक विद्वानों पर जमकर प्रहार किया गया है। सबसे पहले वीडियो आईएस के अधिकारिक टीवी चैनल अरबी नाशिर पर जारी किया गया। सबेरे दिन में आईएस की बांग्ला मीडिया एट तमकिन ने घोषणा की कि वे ‘बिलाड अल बंगाल मीडिया कार्यालय’ द्वारा बनाया गया वीडियो जारी करेंगे।

ऐसा माना जाता है कि गुलशन पार्क हमले से पहले वीडियो रिकार्ड किया गया था और गत 27 अगस्त को कानून लागू करने वालों के हाथों हमले के सूत्रधार तमीम अहमद चौधरी या शेख अबू इब्राहिम अल हनीफ के मारे जाने के बाद एक महीने से कम अवधि में जारी किया गया।

Related posts

फेसबुक इंडिया की पॉलिसी हेड अंखी दास ने द‍िया इस्तीफा, संसदीय समिति ने की थी पूछताछ

Samar Khan

यूपी में 3T फॉर्मूले का कमाल, 24 घंटे में मिले 797 नए कोरोना संक्रमित

Shailendra Singh

पाक की झांकी में दिखाया गया भारतीय लाल किला और तिरंगा, मचा बवाल

Rani Naqvi