Breaking News दुनिया

इराक के पीएम ने जताई उम्मीद, इस साल के अंत तक देश मे हो जाएगा आईएस का खात्मा

haider al abadi इराक के पीएम ने जताई उम्मीद, इस साल के अंत तक देश मे हो जाएगा आईएस का खात्मा

बगदाद। आईएस के हमलों से त्रस्त इराक इस साल के अंत तक उससे पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। इस बात का दावा करते हुए इराक के प्रधानमंत्री हैदर-अल-अबादी ने इस साल के अंत आईएस के खात्मे की उम्मीद जताई है। अबादी ने एक इराकी टीवी चैनल को दिए अपने साक्षतकार में आईएस के खिलाफ इराकी सेना की जीत की सराहना की। उन्होंने मिश्रित जाति वाले किरकुक प्रांत के हवीजा में चलाए गए अंतिम अभियान की खासतौर पर सरहगना की। अबादी ने कहा कि इराकी बलों ने हवीजा को आईएस से मुक्त करा लिया है। जहां पर पूरवर्ती सरकार का कोई बल पहुंच नहीं पाया था।  haider al abadi इराक के पीएम ने जताई उम्मीद, इस साल के अंत तक देश मे हो जाएगा आईएस का खात्मा

उन्होंने कहा कि इराक  में हर जगह पर अब आईएस में भय का माहौल है और जैसा कि हमने वादा किया था,वो हमने पूरा कर लिया है और उम्मीद है कि इस साल के  अंत तक देश में आईएस का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले इराकी बलों ने देश में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के गढ़ हविजा के दक्षिणपूर्व में स्थित जेहादियों के कब्जे वाले इलाकों पर 2 अक्टूबर को हमला किया। सरकारी बलों तथा हाशेद अल-शाबी गठबंधन इराक के उत्तरी शहर हविजा पर दोबारा नियंत्रण स्थापित करने के लिए लड़ रहे हैं। इससे पहले वे 2014 में आईएस द्वारा कब्जे में लिए गए क्षेत्रों के बड़े हिस्से से उसे खदेड़ने में सफल रहे थे।

बता दें कि हाशेद अल-शाबी में अधिकतर शिया मिलिशिया शामिल हैं।  वहीं लेफ्टिनेंट जनरल अब्देल अमीर याराल्ला ने कहा कि काउंटर-टेररिज्म सर्विस और हाशेद अल-शाबी ने हविजा को मुक्त कराने के दूसरे चरण के तहत रशद और पास के गांवों को मुक्त कराने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया है। हाशेद अल-शाबी ने अभियान की पुष्टि की और कहा कि उसने रशद के पश्चिम में स्थित पांच गांवों पर दोबारा नियंत्रित स्थापित कर लिया है जो हविजा से दक्षिणपूर्व में 35 किलोमीटर दूर हैं।

Related posts

प्रचंड नेपाल के नए प्रधानमंत्री चुने गए

bharatkhabar

नोट बैन का 27वां दिन…आखिर कब मिलेगा कैश?

shipra saxena

मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर लेटरमैन से विचार साझा किए

bharatkhabar